taj Mahal bomb

ताजमहल में बम की अफवाह से खलबली, बंद कराया गया, सेना बुलाई

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल में बम की सूचना मिलने पर बीडीएस की टीम ने परिसर में सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुबह लगभग 9.30 बजे तक सीआईएसएफ ने ताजमहल परिसर को सैलानियों से खाली करा लिया। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के आदेश पर एक हजार सैलानियों को ताजमहल परिसर से बाहर निकाला गया। 112 नंबर पर बम की सूचना देने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मौके की गंभीरता को देखते हुए सेना को भी बुला लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि बम की झूठी अफवाह देने वाले की लोकेशन फिरोजाबाद में ट्रेस हो रही है।  

सुबह लगभग साढ़े सात बजे 112 नंबर पर किसी व्यक्ति ने ताजमहल में बम होने की सूचना दी। इस पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के होश उड़ गए। सीआईएसएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से बीडीएस की मदद से सैलानियों को सूचना दिए बिना ही परिसर में जांच करनी शुरू कर दी।  ताजमहल में CISF की सुरक्षा है। बिना चेकिंग कोई प्रवेश नहीं कर सकता है। इसके बावजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया। तीनों गेटों पर ताले डाल दिए गए। वहीं, पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस की तो पहले अलीगढ़ और बाद में फिरोजाबाद आई। दोनों जिलों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया

वर्ष 2008 में तमिलनाडु से एक व्यक्ति ने ताजमहल में बम होने की बात कहते हुए फोन किया था। उसके बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए थे। कुछ इसी अंदाज में दहशत फैली थी। पुलिस ने फोन करने वाले को दक्षिण भारत में दबिश देकर पकड़ा था। वह सिरफिरा था। पुलिस को परेशान करने के लिए उसने ऐसा किया था।