रक्तदाता दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

रक्तदाता दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन, कार्यक्रम में रक्तवीरों का हुआ सम्मान

HEALTH REGIONAL

भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ द्वारा न्यू लोक सेवा हॉस्पिटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Agra (Uttar Pradesh, India). भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ द्वारा मंगलवार को रक्तदाता दिवस के मौके पर न्यू लोक सेवा हॉस्पीटल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रक्तवीरों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान लोगों रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया। वहीं रक्तदान करने से होंने वालों के फायदों के बारे में जानकारी दी।

रक्तवीरों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में लोगो को रक्तदान के फायदे व रक्तदान करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इसी क्रम में रक्तवीरों ने लोगों का जागरूक करते हुए कहा कि जो लोग रक्तदान करते हैं, वो लोगों को जीवन दान देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष वीके मित्तल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा किया गया एक रक्तदान तीन लोगो की जान बचा सकता है। कार्यक्रम का संचालन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष वीके मित्तल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर नव निर्वाचित आई एम ए के अध्यक्ष मुख्य डॉ मुकेश गोयल, जीवन रक्षक सोसायटी के अध्यक्ष अतिन जैन, आई एम ए आगरा सचिव डॉ पंकज नगायच, आगरा चिकित्सा प्रकोष्ठ सीता नगर के सचिव डॉ रिंकू अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष आशीष शर्मा, अनिल कुमार जैन, प्रमोद कुमार गोयल, अनूप वार्ष्णेय, प्रवीण चौहान, मनीष अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, गगन अग्रवाल, निपुण अग्रवाल, सविता बंसल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, निखिल बंसल, रोहित गोयल, शिल्पा वर्मा, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ रिंकी अग्रवाल, डॉ रश्मि कपूर आदि लोग उपस्थित रहे।