कोरोना काल में रक्तवीर आए सामने

कोरोना काल में रक्तवीर आए सामने

HEALTH REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)।  वैश्विक बीमारी कोरोना के समय में भी रक्तदानी आगे बढ़कर रक्तदान कर रहे हैं। जिससे किसी को भी ऐसे कोरोना संक्रमण के काल में भी रक्त की कमी महसूस ना हो। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में स्थानीय ब्लड बैंक बागला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र क्षेत्राधिकारी नगर राम शब्द यादव ने फीता काटकर किया।ऐसे समय मे ब्लड बैंकों में रक्त की कमी देखी जा रही थी। शासन के दिशा निर्देशानुसार भी रक्त की कमी के लिए रक्तदान शिविर के आयोजन के दिशा निर्देश प्राप्त हुए  जो लोग रक्तदान कर रहे हैं वह भारतीय संस्कृति जियो और जीने दो की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं22 युनिट रक्तदान हुआ।

रक्तवीरों के माध्यम से आपूर्ति 

राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि हम लोग जनपद ही नहीं अन्य जगहों पर भी ऐसे कोरोना संक्रमण काल में शिविरों के माध्यम से रक्त की आपूर्ति करा रहे हैं जिससे वैश्विक बीमारी की परेशानियों को झेलते हुए भी रक्तदानी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हम लोग उनके जज्बे को सलाम करते हैं। जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि हम लाँकडाउन के समय भी रक्त की डिमांड आने पर अपने रक्तवीरों के माध्यम से समय-समय पर उनको भेजकर रक्त की आपूर्ति करा रहे हैं। और शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक में रक्त एकत्रित रहे इसका भी प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है।

इनका रहा सहयोग 


शिविर की व्यवस्थाओं में देवेंद्र गोयल,शैलेंद्र सांवरिया,सुनीत आर्य, राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, जय शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, राहुल अग्रवाल,राम गोपाल दीक्षित, चेतन अग्निहोत्री,कौशल किशोर गुप्ता, बाल प्रकाश, मदन गोपाल, गोपाल अग्रवाल, उपवेश कौशिक,अमित गर्ग,अजय गुप्ता, भानु, प्रकाश, इंद्रेश कुमार, अनुभव अग्रवाल, हर्ष मित्तल, हीरेन्द्र वार्ष्णेय, कमलकांत, मुकेश गोयल, मुकेश सिंह वर्मा, नवीन गुप्ता, संजीव कुमार, राजेश वार्ष्णेय, मनोज कुमार ,संजीव राठी, दीपेश अग्रवाल, मोहन वार्ष्णेय, पीसी छाबड़ा, शेखर वार्ष्णेय,विवेक अग्रवाल, योगेश वार्ष्णेय, संदीप माहेश्वरी, कन्हैया कुमार, गिरीश अग्रवाल, रतन अग्रवाल, पीयूष गुहा, अमित अग्रवाल, अमन खंडेलवाल, राजकुमार अग्रवाल, आदि सभी लोग का सहयोग रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *