Agra, Uttar Pradesh, India. हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आगरा पत्रकार एसोसिएशन का एक कार्यक्रम खंदारी स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार डॉ. सिराज कुरैशी, अरविंद शर्मा गुडडू, विनीत दुबे, राकेश कन्नौजिया और मनोज मित्तल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पत्रकारों के कार्यक्रम में पत्रकारों को खरी-खरी सुनाने से नहीं चूके। साथ ही उन्होंने पत्रकारों की तारीफ भी की।
खरी बातें
खरी-खरी की बात करें तो प्रो. बघेल ने कहा – पत्रकारों में वैक्सीन और सरकार के बीमे की तरफ उदासीनता है, जबकि यह काफी कारगर है। यह भी कहा कि समाज के हर पेशे में गिरावट आई है। खाली पत्रकार या मीडिया के सिर पर ही दोष नहीं मढ़ा जा सकता।
तारीफ
तारीफ की बात करें तो सांसद ने कहा कि- मैंने पांच चुनाव लड़े हैं। मेरा मीडिया पर खर्चा जीरो है। आज न्यायपालिकाओं में भी भ्रष्टाचार है लेकिन उस पर कोई नहीं बोलता, मीडिया पर सब बोलते है।

कोरोना का कहर
सांसद ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों को आगरा ने खोया है। आगरा से बृजेंद्र पटेल, अजय शर्मा, विजय शर्मा, डॉ. अमी आधार निडर और पंकज कुलश्रेष्ठ को कोरोना ने निगल लिया।

राकेश गर्ग उवाच
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने कहा कि मीडिया जमीन पर काम करता है। पत्रकारों का काम जमीन पर काम करना है। ग्राउंड जीरो काम करना आसान नहीं है।

भानु महाजन के बोल
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी मीडिया की बात सुनने को विवश होना पड़ता है। पत्रकार समाज की ताकत होती है।

खास लोग
कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति, समाजसेवी पूरन डाबर, युवा अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष, पार्षद नेहा गर्ग, भरत शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/livestorytime/?ref=pages_you_manage
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024