Agra (Uttar Pradesh, India)। आगरा के भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने गुरgवार को आईएसबीटी बस स्टैण्ड पर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को जूते चप्पल वितरित किए। इसके अलावा सांसद ने मजदूरों को खाने के लिए नमकीन और बिस्किट दिए। इसके बाद पानी की बोतल व मास्क का भी वितरण किया।
सत्यम सेवा समिति द्वारा बांटी सामग्री
सत्यम सेवा समिति विशाल ट्रेडिंग कंपनी के सहयोग से आई.एस.बी.टी. पर गुरूवार को आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल द्वारा प्रवासी मजदूरों को जरूरी सामान वितरीत किया। प्रवासी मजदूरों के लिए इस चिलतचिलाती धूम में निर्मल जल व भोजन वितरण का कार्य समिति द्वारा पिछले तीन दिन से निरन्तर चल रहा है। जूते चप्पल आदि वितरण में हिमांशु जैन ब्ल्यू पॉप शूज का सहयोग रहा।
ये रहे मौजूद
भारतीय जनता पार्टी दयाल बाग मण्डल अध्यक्ष भरत शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता एडवोकेट राजीव कुमार सिंह टाटा, विवेक प्रताप, शेखर पंडित, दयालबाग मंडल मंत्री दौलत निषाद, वीरु मौर्या, प्रमोद कुमार, पीके भाई, पंकज सिंह, समीर अब्बास आदि उपस्थित रहे।