SP singh baghel minister

भाजपा की रणनीतिक बैठक, केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री ने की मेजबानी, जानिए क्या हुआ

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Delhi, Capital of India. दिल्ली कांस्टीट्यूशनल क्लब में ब्रज क्षेत्र, कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र, एवं पश्चिम क्षेत्र के सभी सांसदों एवं मंत्रीगणों की बैठक हुई। अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। बैठक को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल,  उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित किया। योगी आदित्य़नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को हमें जन-जन तक पहुँचाना है। हमें ये सुनिश्चित करना है कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का पूरा लाभ मिले। बैठक की मेजबानी भारत सरकार के कानून एवं न्याय राज्यमंत्री  प्रो. एस.पी. सिंह बघेल एवं उनकी पत्नी मधु बघेल जी ने की।

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में जिस तरह सामाजिक समरसता एवं शैक्षिक योग्यता को दृष्टिगत रखते हुए जो विस्तार किया वह एक खूबसूरत गुलदस्ते में विभिन्न प्रकार के सुशोभित पुष्पों की तरह है, जिसकी महक सम्पूर्ण हिंदुस्तान में फैली है। प्रधानमंत्री ने अपेक्षा की है कि सभी नवनियुक्त मंत्रीगण अपने स्वयं के लोकसभा क्षेत्र में जाने से पूर्व  16, 17,एवं 18 अगस्त को आसपास की लोकसभा क्षेत्रो में जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता तक पहुँचेंगे, सरकार की नीतियों को बताएंगे एवं कोविड वैक्सीन के लिए भी लोगों को जागरूक करेंगे।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस जन आशीर्वाद यात्रा में सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का शतप्रतिशत पालन करेंगे। हमें सुनिश्चित करना होगा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लग जायें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वो सप्ताह में दो बार अलग अलग वैक्सीनेशन केंद्रों पर जाकर समीक्षा करें। लोगों का उत्साहवर्धन करें। किसी भी प्रकार की भ्रांतियों को भी दूर करें।

श्री नड्डा ने कहा कि सरकारें तो पूरे विश्व में कोविड के खिलाफ जंग लड़ रही हैं परंतु हम भारतीय जनता पार्टी के लोग पार्टी स्तर पर भी बूथ स्तर तक अपने पार्टी के स्वयंसेवक तैयार करेंगे। अगरतीसरी लहर आती है तो जनता की मदद करें। बैठक में कार्यक्रम में सहसंगठन मंत्री कर्मवीर सिंह,  महामंत्री अश्वनी त्यागी भी उपस्थित थे।