अवॉर्ड लौटाने संबंधी विनेश फोगाट की घोषणा पर बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने दी प्रतिक्रिया

SPORTS

महिला पहलवान विनेश फोगाट द्वारा अपने अवॉर्ड लौटाने की घोषणा पर उनकी बहन, महिला पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा, “यही कहूंगी कि कुश्ती महासंघ को लेकर खेल मंत्रालय की ओर से जो फैसला लिया गया है वह उचित निर्णय है.

खेल मंत्रालय इस चीज़ को देख भी रहा है और आंकलन करते हुए फैसले लिए जा रहे हैं, हम खेल मंत्रालय का धन्यवाद देना चाहेंगे. जो भी निर्णय आएगा मुझे लगता है कि सबके साथ न्याय किया जाएगा.”

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को घोषणा की कि वो अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटा रही हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखी चिट्ठी भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवार का धन्यवाद.’

भारतीय कुश्ती संघ के नए चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि ‘संघ में दबदबा बना हुआ है और बना रहेगा.’

इससे पहले बजरंग पूनिया ने पद्मश्री सहित सभी अवॉर्ड वापस लौटाने का एलान किया था. साक्षी मलिक ने फेडरेशन के चुनाव के बाद कुश्ती ना खेलने का एलान किया था. हालांकि कुश्ती महासंघ को रद्द करने के बाद इन पहलवानों ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार की भी बात कही है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh