बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस की गोद में बैठे पहलवानों के साथ देश का एक भी पहलवान नहीं खड़ा

SPORTS

डब्ल्यूएफआई यानी भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव संजय सिंह के नाम रहा। उन्होंने इलेक्शन में जीत दर्ज की। बता दें कि संजय सिंह बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं। संजय की जीत से पहलवान काफी ज्यादा निराश हैं। वहीं भारत की दिग्गज पहलवान और ओलिंपिक मेडल विनर साक्षी मलिक ने रेस्लिंग से रिटायरमेंट ले ली। इतना ही नहीं बल्कि स्टार पहलवान बजरंग पूनिया अपना पद्म श्री अवॉर्म पीएम के घर के बाहर रखकर चले गए। पहलवानों में इस वक्त खलबली मची हुई है। वहीं अब पहलवानों को लेकर बृजभूषण ने बड़ा बयान दिया है।

बृजभूषण सिंह ने पहलवानों द्वारा किए जा रहे लगातार प्रोटेस्ट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘ कांग्रेस की गोद में बैठे इन पहलवानों के साथ हमारे देश का एक भी पहलवान नहीं खड़ा। अब उनके प्रोटेस्ट पर मैं फांसी पर लटक जाऊं क्या? रेसलिंग को एक ग्रहण लगा था. वह 11 महीने और 3 दिन तक रहा। इलेक्शन हुए और पुरानी फेडरेशन के समर्थित प्रत्याशी यानि हमारे समर्थित प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ बबलू को जीत मिली। 40 और 7 के अंतर से जीत मिली, जो रेसलिंग का काम है। वहीं उसको अब आगे बढ़ाना अब हमारा टारगेट है।’

साक्षी के सन्यास लेने पर भी बृजभूषण पर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘साक्षी ने रेसलिंग से सन्यास ले लिया तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं। यह पहलवान जो 12 महीने से हमें भला बुरा कह रहे हैं गाली दे रहे हैं। वह हमें आज भी गाली दे रहे हैं। लेकिन उनको गाली देने का हक किसने दिया। आज वह इलेक्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं, सरकार पर सवाल कर रहे हैं।’

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh