corona

सीताराम मार्केट से Corona को हराने के लिए बड़ी पहल, देशभर के व्यापारियों को सीख दी

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

मार्केट शाम सात बजे बंद करने का आह्वान

नकदी का संकट सो माल उधार न लेने आग्रह

बिना मास्क वालों को दिया जा रहा मास्क

दोबारा बिना मास्क के आए तो नहीं मिलेगा माल

Agra, Uttar Pradesh, India. कोरोना महामारी के भयावह रूप से आज पूरा विश्व कांप उठा है। पिछले 15 दिन से एक बार फिर कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया। इसी के मद्देनजर सीताराम मार्केट, बेलनगंज ने ऑटो ट्रेडर्स के सौजन्य से कोरोना को हराने के लिए बड़ी पहल की है।

मार्केट में आने वाले सभी सम्मानित ग्राहक, सप्लायर, रिक्शा चालकों और मजदूरों के लिए एक संदेशात्मक बैनर पूरी मार्केट में लगाए गए। प्रत्येक दुकानदार अपने सम्मानित अतिथियों को कोरोना महामारी से कैसे सुरक्षित रखें, इसके लिए वचनबद्ध हैं। सीताराम मार्केट के राजीव गुप्ता ने बताया कि हम हर आने वाले ग्राहक को पहले उसके हाथ को सेनीटाइज कराते हैं। दूरी का पालन करने का आग्रह करते हैं। साथ ही अगर वह मास्क नहीं लगाया होता है तो उसे चेतावनी भी देते हैं, फिर उसे एक मास्क देते हैं। ग्राहक से कहते हैं कि अगली बार बिना मास्क के आओगे तो हम आपको माल नहीं देंगे।

सीताराम मार्केट के राजेंद्र लूथरा व पंकज अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने कर्मचारियों को भी आगाह कराना है कि वह फालतू में इधर-उधर ना घूमें। किसी को भी घूमने भी न दें। मार्केट के कृष्ण कुमार गोयल ( लड्डू भाई) व जयराम दास ने कहा कि कोरोना से हम केवल अपनी ही सुरक्षा ही नहीं, ग्राहकों की सुरक्षा करते हुए पूरे आगरा की मार्केट को एक संदेश देना चाहते हैं कि वह लाभ के लालच में करोना महामारी के बचावों को दरकिनार न करें। निमयों का सख़्ती से पालन कराएं। जिस तरीके से ठंड बढ़ रही है उसमें करोना  वायरस के फैलने की संभावना अत्यधिक है| इसलिए संभव हो  तो प्रतिष्ठान को 7:00 बजे तक बंद करने का प्रयास करें।

मार्केट के किशोर टेकचंदानी ने सरकार द्वारा बिना मास्क के होने पर जुर्माना वसूलने के प्रावधान की प्रशंसा की है। श्याम शर्मा ने कहा आज करोना महामारी ने व्यापार में नकदी का संकट पैदा कर दिया है| उसको देखते हुए हमने ग्राहकों की उधार न लेने की अपील का स्टीकर का विमोचन भी किया है| हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि सीताराम मार्केट कोरोना महामारी बचाव के उपाय के मामले में आदर्श मार्केट सिद्ध होगा।