train

25 नवम्बर से शुरू हो रही है आगरा-अजमेर इंटरसिटी ट्रेन

BUSINESS NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.रेल प्रशासन बुधवार यानी 25 नवम्बर से आगरा—अजमेर इंटरसिटी शुरू करने जा रहा है। कोरोना महामारी के मद्देनजर ट्रेन में यात्रा करने के लिए सीट आरक्षण जरूरी है।

ये है समय

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 04195 आगरा फोर्ट-अजमेर व 04196 अजमेर-आगरा फोर्ट स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 नवंबर से दोबारा शुरू हो रही हैं। ट्रेन आगरा फोर्ट से सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर 12.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन अजमेर से दोपहर 2.55 बजे चलकर रात 9.40 बजे आगरा फोर्ट आएगी।

अजमेर के लिए एक और ट्रेन

अजमेर इंटरसिटी के अलावा रेलवे ने आगरा को एक और ट्रेन दी की है। 04199/04200 ग्वालियर-बलरामपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से 25 नवंबर से हर बुधवार और बलरामपुर से 26 नवंबर से हर गुरुवार को चलेगी। ट्रेन ग्वालियर से चलकर शाम 4.20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन बलरामपुर से चलकर तड़के 3.05 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। रेलवे ने 30 नवंबर से नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम जाने वाली 02626 केरला एक्सप्रेस का टाइम बदल दिया है। 30 नवंबर से केरला एक्सप्रेस नई दिल्ली से रात 8.10 बजे चलेगी। आगरा कैंट पर रात 10.20 बजे पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन दोपहर में 2.15 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर आती थी।

Shadi ka laddu शादी का लड्डू
https://www.youtube.com/watch?v=rpcOnpnBt9w