आगरा। जिले में सड़क हादसों से होने वाली मौतों को शून्य तक लाने के लक्ष्य के तहत आगरा पुलिस ने मंगलवार को व्यापक अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर ज़ीरो फ़ैटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (ZFD) मिशन के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त यातायात हिमांशु गौरव ने शहर के प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स का जमीनी निरीक्षण कर सुरक्षा खामियों की विस्तृत समीक्षा की।
क्रिटिकल कॉरिडोर पर गहन जाँच
2 दिसंबर 2025 को ZFD अभियान के तहत टीम ने उन क्रिटिकल लोकेशनों का निरीक्षण किया, जहां हादसों का जोखिम लगातार बना रहता है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क संरचना, ट्रैफिक संकेत, स्ट्रीट लाइटिंग, स्पीड-कंट्रोल उपाय, बैरियर की स्थिति और मौजूदा ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसे बिंदुओं की गंभीरता से जांच की। जिन स्थानों पर पहले दुर्घटनाएँ दर्ज हुई थीं, उन्हें विशेष रूप से सूचीबद्ध कर सुधारात्मक कदम तय किए गए।
सुरक्षा खामियों को तुरंत दूर करने के आदेश
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने मौके पर ही विभागीय टीमों को निर्देश दिए कि— खराब सड़क संकेतों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटिंग को दुरुस्त करने, चौराहों पर यातायात नियंत्रण को मजबूत करने, तथा दुर्घटना-रोधी उपायों को तत्काल लागू करने की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी कराई जाए।
नागरिक जागरूकता पर जोर
निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस का दायित्व नहीं, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी है।
टीम ने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने और गलत दिशा में वाहन चलाने पर कड़े दंड की चेतावनी दोहराई।
“नियमों का पालन ही बचाएगा जान” — डीसीपी ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने कहा कि ZFD मिशन तभी सफल हो सकेगा जब नागरिक यातायात नियमों का पालन करते हुए पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं को रोकना तभी संभव है जब हर व्यक्ति जिम्मेदारी निभाए। सुरक्षित यातायात व्यवस्था सभी की साझा भागीदारी से ही संभव है।”
- Agra News: अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों ने सीएम व नगर आयुक्त से की शिकायत - December 2, 2025
- Agra News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई तेज़, नगर निगम ने संस्थानों से मांगी आवारा कुत्तों की संख्या - December 2, 2025
- Agra News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी से वापस आए सामान की कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध बिक्री, 152 जोड़ी जूते बरामद, एक गिरफ्तार - December 2, 2025