सावधान: आगरा में तेजी से फैल रहा ‘आई फ्लू’, स्कूली बच्चों को भारी दिक्कत, देहात में संक्रमितों की संख्या अधिक – Up18 News

सावधान: आगरा में तेजी से फैल रहा ‘आई फ्लू’, स्कूली बच्चों को भारी दिक्कत, देहात में संक्रमितों की संख्या अधिक

HEALTH

 

आगरा। ताजनगरी में बारिश के बाद बदलते मौसम में बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। बरसाती बीमारियों के साथ ही नगर में ‘आई फ्लू’ ने पैर फैला दिए हैं। नगर में लगभग हर तीसरे परिवार में ‘आई फ्लू’ का रोगी है। इस बीमारी के बढ़ने के साथ ही नगर में इसकी दवा की कमी हो गई है। मेडिकल स्टोरों पर दवा नहीं मिल रही है। चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

बारिश के बाद तेज धूप निकलने के साथ ही बरसाती बीमारियों ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। शहर में उल्टी, दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार के अलावा इस समय लोग ‘आई फ्लू’ के शिकार हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में ‘आई फ्लू’ तेजी से फैल रहा है। परिवार के एक सदस्य को ‘आई फ्लू’ होने पर लगभग सभी परिवारीजन इसकी चपेट में आ रहे हैं। शहर की अपेक्षा गांव देहात में इसके रोगी अधिक हैं। ‘आई फ्लू’ से महिला, बुजुर्ग, युवा व बच्चे सभी पीड़ित हैं। अन्य पीड़ितों ने बताया कि ‘आई फ्लू’ से पूर्व आंखों में दर्द, खुजली होती है। फिर आंखें लाल हो जाती हैं। सूजन आ जाती है।

कमला नगर निवासी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शनिवार को उनकी पत्नी लक्ष्मी बाजार गई थी। शाम तक उन्हें ‘आई फ्लू’ हो गया। बताया कि इसके बाद उनके भाई दुर्गेश के साथ ही पूरे परिवार को ‘आई फ्लू’ हो गया। उनके मोहल्ले में कई परिवार ‘आई फ्लू’ से पीड़ित हैं।

पुराने शहर बेलनगंज, कचहरी घाट, फ्रीगंज, मंटोला, चक्कीपाट, बालूगंज, घटिया, बलकेश्वर, लंगड़े की चौकी, विजय नगर कॉलोनी, बिजली घर क्षेत्र, छीपीटोला, नामनेर, यमुनापार आदि के अलावा शहर के कई मोहल्लों में ‘आई फ्लू’ ने पैर फैला दिए हैं।

पैरीमोन, सिप्लोक्स-डी आई ड्रॉप्स की बढ़ी मांग

‘आई फ्लू’ बीमारी के पैर फैलाने के साथ ही शहर के मेडिकल स्टोरों पर एंटी एलर्जिक आई ड्रॉप की मांग बढ़ गई है। पिछले दो दिनों में यह रोग तेजी से फैलने पर नगर के मेडिकल स्टोरों पर पैरीमोन, सिपलोक्स डी जैसे ड्रॉप्स की कमी हो गई है। ड्रॉप न मिलने पर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आई फ्लू’ होने पर किस तरह करें बचाव व उपचार

शहर के वरिष्ठ चिकित्सक सुभाष गुप्ता ने बताया कि यह बरसात के मौसम में होने वाला संक्रामक रोग है। इसके बचाव के लिए बाहर से घर जाएं तो सबसे पहले हाथों को साबुन से धोएं। घर में कोई रोगी है तो बार-बार हाथ धोएं। आंखों को बार-बार न छुएं। यदि ‘आई फ्लू’ हो जाए तो काला चश्मा लगाएं। एंटी एलर्जिक दवाएं लें। एंटीवाइटिक व एंटी एलर्जिक ड्रॉप डालें।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh