Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा मण्डल व्यापार संगठन के मीनाक्षी टॉवर बेलनगंज स्थित कार्यालय पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का एक शिविर लगाया गया। शिविर में उपस्थित खण्ड-8 के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक सिंह, खण्ड-14 धनंजय कुमार व वाणिज्य कर अधिकारी सुरेश कुमार यादव, प्रभाकर श्रीवास्तव एवं योगेन्दर सिंह ने सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए घोषित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी। व्यापारियों को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में अधिकारियों ने व्यापारियों को मुख्यमंत्री व्यापारी दुघर्टना बीमा योजना लाभ बताते हुए कहा कि फर्म के मालिक का इस योजना के तहत 10 लाख तक का बीमा कराया जाता है। जिससे कि अगर व्यापारी के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो मृतक पंजीकृत व्यापारी की पत्नी, पिता या माता को इसका लाभ दिया जाता है। इसलिए अधिक से अधिक व्यापारियों को जीएसटी में अपना पंजीकरण कराना चाहिए जिससे कि वह इस योजना का लाभ उठा सके। शिविर में कई ने व्यापारियों ने पंजीकरण कराया तथा अधिकारियों से अपनी-अपनी समस्याओं को अवगत कराया। उपस्थित अधिकारियों ने समाधान का वायदा किया।

शिविर में आगरा मण्डल व्यापार संगठन के चरनजीत थापर, पवन बंसल, अरविन्द बंसल, राहुल अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, बबल्स नारंग, राकेश नारंग, प्रकाश चन्द अग्रवाल, डी.के. जैन, गोपाल दास अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रवि अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, माधव अग्रवाल, त्रिलोक चन्द शर्मा, एवं विक्रम वत्यानी, उत्तम कुमार, अमित कुलकर्णी, आदि व्यापारियों ने भी उपस्थित अधिकारियों के समक्ष अपने-अपने सुझाव रखे। जीएसटी की नई स्कीमों पर विस्तार से चर्चा की।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025