water priblem in agra village

हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद बुझेगी इस गांव की प्यास, देखें वीडियो

PRESS RELEASE

Agra, Uttar Pradesh, India. वैसे तो ताजमहल के शहर आगरा में पानी की भारी किल्लत है। कई नेता आए और चले गए आगरा की जनता को पानी की समस्या से निजात नहीं मिली। ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं ऐसे गांव के बारे में जहां कई दशकों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। हम बात कर रहे हैं अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर की। गांव महुअर में पेयजल की भारी समस्या है। पेयजल की समस्या को लेकर पूर्व प्रधानपति ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की। अधिकारियों ने शिकायत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद पूर्व प्रधानपति ने गांव की पेयजल की समस्या को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली।

करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी नहीं बुझी प्यास

बता दें कि जनपद आगरा के विकास खंड अछनेरा के गांव महुअर में 4000 लोगों की आबादी है। गांव की पानी की समस्या दूर करने के लिए जल निगम द्वारा सन 2009-10 में महुअर पाली लिंक मार्ग पर दो करोड़ रुपए की लागत से बड़ी टंकी बनवाई थी। जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण गांव के कुछ हिस्से में ही टंकी का पानी आ सका। गांव महुअर में 10 टीटीएसपी ( (टैंक टॉप स्टैंड पोस्ट)) टंकियां है। जिनमें 9 टीटीएसपी टंकियां खराब पड़ी हुई है। वहीं गांव में 25 हैण्डपंप है, जोकि सभी बंद पड़े हुए हैं। जिसके कारण आज तक गांव में पीने के पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।

पेयजल समस्या को लेकर पूर्व प्रधान ने ली हाईकोर्ट की शरण

ग्राम पंचायत महुअर के पूर्व प्रधानपति नोहबत सिंह कुशवाह ने अधिकारियों से पेयजल समस्या की शिकायत की। लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। नोहबत सिंह कुशवाह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी धर्मपत्नी पूर्व ग्राम प्रधान इंद्रा देवी के नाम से याचिका दायर कर दी। याचिका पर हाईकोर्ट ने आगरा में प्रशासनिक व जल निगम के अधिकारियों से जवाब मांगा।

अधिकारियों ने कोर्ट में दाखिल किया इस्टीमेट

हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए आगरा के प्रशासनिक व जल निगम के अधिकारियों को कोर्ट 20 जनवरी को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। जवाब न देने पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया। इसके बाद  खंड विकास अधिकारी अछनेरा अनुराग गंगवार ने हाईकोर्ट में गांव महुअर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 1,34,37,000 रुपए का एस्टीमेट दाखिल किया। हाईकोर्ट में बीडीओ ने पत्र के माध्यम से बताया कि गांव महुअर की पीने के पानी की समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।

जून माह पूरा हो जाएगा कार्य

बीडीओ अछनेरा अनुराग गंगवार ने हाईकोर्ट में दाखिल किए जवाब में कहा है कि बड़ी टंकी से पूरे गांव में पीने के पानी की सप्लाई कराई जाएगी। इसके अलावा गांव में बंद पड़ी टीटीएसपी टंकियां व हैण्डपंपों को सही कराया जाएगा। अधिकारियों ने कोर्ट में कहा है कि यह सारा काम वह जून माह तक पूरा कर लेंगे। वहीं गांव महुअर में जल निगम ने कार्य शुरू करा दिया है। बडी टंकी से आने वाले पीने के पानी के लिए हर घर में नल का कनेक्शन कराया जा रहा है। कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।