जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड, तलाशी अभियान जारी

NATIONAL

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में शनिवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है. हाल ही में सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भारतीय फौज का तलाशी अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी.

शनिवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने के फ़ैसले को पुंछ और राजौरी में तीन लोगों की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों लोगों को भारतीय सेना ने कथित तौर पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर वीडियो सर्कुलेट हो रहे थे.

सेना और प्रशासन की तरफ़ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अफ़वाहें फैलने और क़ानून और व्यवस्था की की समस्या पैदा न हो इसलिए एहतियाती उपाय के रूप में पुंछ और रजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड की गई हैं.

जम्मू में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

शनिवार को ही जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों के हाथों एक चरमपंथी की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि अखनूर के खौर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार सुबह ये पता लगा कि भारी-भरकम हथियारों से लैस चार आतंकी सीमा के इस पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर जोरदार फायरिंग की और इस ऑपरेशन में एक आतंकवादी की मौत हो गई.

डोडा ज़िले में एक आर्मी कैंप में दो लोगों की जलकर मौत

इस बीच पुलिस ने बताया कि डोडा ज़िले के एक आर्मी कैंप के भीतर आग लगने से दो आम लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक़ सांबा के पुरुषोत्तम (55 वर्ष) और कठुआ के सोम राज (45 वर्ष) अर्नोदा गैट आर्मी कैंप में टेलर शॉप चलाते थे.

मिट्टी के तेल से चलने वाले हीटर में आई ख़राबी से ये आग लगी और वे इसकी चपेट में आ गए. अधिकारियों ने बताया कि रात के ढाई बजे के करीब ये दुर्घटना हुई. दोनों के शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh