सावधान! कोहरे की सफेद चादर में लिपटेगा उत्तर प्रदेश; प्रशासन ने जारी की गंभीर चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल

REGIONAL

लखनऊ। नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा अब जनजीवन और यातायात के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले 1–2 दिनों को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं और नमी के चलते सड़क व रेल यातायात पर व्यापक असर पड़ सकता है।

ऑरेंज अलर्ट: इन जिलों में बेहद घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कोहरे की परत इतनी घनी होगी कि सामने देख पाना मुश्किल हो सकता है। प्रशासन ने वाहन चालकों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके।

येलो अलर्ट: इन जिलों में छाई रहेगी धुंध

प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। दृश्यता कम रहने के चलते इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके।

प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहनों की गति नियंत्रित रखने और कोहरे में आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है।

Dr. Bhanu Pratap Singh