road closed

मथुरा-वृंदावन मार्ग पर 31 जनवरी तक वाहनों के आवागमन पर रोक

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura, Uttar Pradesh, India. मथुरा-वृंदावन मार्ग पूरी तरह जनवरी के आखिर तक के लिए यातायात पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है। अब इस मार्ग से छोटे-बड़े सभी वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। पुलिस ने यह निर्णय गायत्री तपोभूमि से लेकर बिरला मंदिर पुलिस चौकी तक हो रहे मार्ग के निर्माण को लेकर लिया है। शनिवार सुबह से बिरला मंदिर के समीप और मसानी पर मथुरा-वृंदावन मार्ग के दोनों ओर पुलिस द्वारा व्हीकल स्टॉपर लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं, जिससे वाहनों का आवागमन रोका जा सके।

जल निगम और लोनिवि कर रहे काम
बताया जा रहा है कि यह मार्ग लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने तक बंद रहेगा। संभवतः दस दिन मार्ग के निर्माण में लगेंगे। दस दिन के बाद ही यह मार्ग वाहनों के लिए खोजा जाएगा। यातायात एसआई ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा मसानी के समीप तिराहे से लेकर बिरला मंदिर पुलिस चौकी के समीप तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि जल निगम द्वारा सीवर और लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का कार्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने जनवरी माह तक कार्य पूरा करने का समय दिया है। तब तक के लिए यह मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।

मई 2019 से चल रहा कार्य
मई 2019 से करीब दो किलोमीटर मार्ग में सीवर लाइन डालने और मार्ग का निर्माण कार्य करने का कार्य जलनिगम द्वारा शुरु किया गया था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते कार्यदायी संस्थाओं ने कार्य में ढुलमुल रवैया अपनाया और कछुआ गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि दो किलोमीटर में सीवर का कार्य आठ माह बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। केन्द्र सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत हो रहे इस कार्य से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलनिगम की लापरवाही और जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण अमृत योजना लोगों के लिए विष बन गई है।


Dr. Bhanu Pratap Singh