dr parthsarthi sharma

लीडर्स आगरा के स्थापना दिवस पर इन्हें मिला ‘आगरा प्रहरी सम्मान’, विधायक ने कही बड़ी बात, देखें तस्वीरें

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. लीडर्स आगरा ने अध्यक्ष डॉ. पार्थसारथी शर्मा के कार्यालय पर आज अपना 5वां स्थापना दिवस लीडर्स आगरा परिवार के सदस्यों के बीच मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अध्यक्ष डॉ पार्थसारथी शर्मा और महामंत्री सुनील जैन ने जन्मदिन केक काट सभी को संकल्प दिलाया कि नए सामाजिक कार्यो के प्रकल्पों को भविष्य में ज्यादा सेवा भाव से करेंगे।

लॉकडाउन में किया बेहतर काम

इस अवसर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. पार्थसारथी शर्मा और सुनील जैन को कार्यकर्ताओ  ने शाल पहनाकर और केसरिया पट्टिका के साथ “आगरा प्रहरी सम्मान” भेंट किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राहुल जैन, हेमा जैन, राहुल जैन, संदीप परिहार, अंजलि गुप्ता, निर्मला शर्मा, आयुषी गुप्ता, रोबिन जैन, श्रीकांत शर्मा, अमित सेठिया, टी.पी सिंह चौहान, दीपक वर्मा, नवीन चंचल, अरुण वर्मा, सुमेर चंद जैन, सुधीर चतुर्वेदी, करन सिंह, डॉ ए.डी सिसोदिया को कोरोना काल के लॉकडाउन अवधि में सेवा कार्य करने पर केसरिया पट्टिका पहना कर सम्मानित किया।

सरकार भी सम्मानित करेः पुरुषोत्तम खंडेलवाल

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सम्मानित व्यक्तियों की प्रशंसा करते हुए कहा कोरोना के शुरुआती दौर में लोग भयभीत होकर घर से नहीं निकल रहे थे। उस समय इन युवाओं ने दिलेरी दिखा कर परेशान लोगों को खाद्य समिग्री, मास्क और बीमार मरीजों को विभिन्न चिकित्सकों से परामर्श दिलाकर दवाइयां भी कम दर पर घरों पर पहुंचाने का राष्ट्रहित में बड़ा कार्य किया। सुनील जैन ने तो अनेक लोगो के लिए रक्त तक की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा ऐसे सामाजिक लोगों को सरकार को भी सम्मानित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पूर्व पार्षद सुनील जैन ने किया।