चक्कीपाट से सैकड़ों छात्र पदयात्रा करते हुए आए
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान
सभी ने जाटव समाज उत्थान समिति को सराहा
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर जीवन की अंतिम सांस तक राष्ट्र की सेवा करने वाले सोशितों के मसीहा पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 116वीं जयंती पर जाटव समाज उत्थान समिति ने बाबू जगजीवन राम पार्क में भव्य समारोह आयोजित किया। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण (पूर्व आई.पी.एस.) ने बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय के लिए पांच लाख रुपये का सामान दिलाए जाने की घोषणा की। समाज कल्याण मंत्री ने महाराष्ट्र के नादेड़ से आई समाजसेवी विमल ताई को ‘बाबू जगजीवन राम स्मृति समाज रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया। मांग की गई कि समता एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बाबू जगजीवन राम समता एक्सप्रेस तथा आगरा के माल रोड का नाम बाबू जगजीवन राम मार्ग किया जाए।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बाबू जी ने आधुनिक संविधान में दिए मानवीय अधिकारों को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबूजी राष्ट्रीय राजनीति के ध्रुव तारा थे। बाबूजी संचार, कृषि, खाद्य, रेल, रक्षा तथा उप प्रधानमंत्री भी रहे। उन्होंने सभी मंत्रालय में अपनी छाप छोड़ी थी। बाबू जी की जीवनी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बनी रहेगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामजीलाल सुमन, छावनी से भाजपा विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश पूर्व मंत्री जीपी पुष्कर, डॉ. रामबाबू हरित, कालीचरण सुमन, डॉ. पंकज महेंद्रू, करतार सिंह भारतीय, अंगद धारिया, अनिल सोनी, श्याम भोजवानी, चौ. राम गोपाल, आजाद सिंह, उपेन्द्र सिंह, रेखा रानी, पल्लवी महाजन, मनोरमा गुप्ता, शारदा बौद्ध आदि ने विचार रखे। सभी ने बाबू जी के जीवन पर प्रकाश डाला 46 वर्षों से समाज में रचनात्मक कार्य करने के लिए समर्पित जाटव समाज उत्थान समिति के समर्पित कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की गई।
समारोह का उद्घाटन समिति के संरक्षक देवकीनंदन सोन ने किया। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमदास त्रिवेदी ने की। समारोह में सर्वश्री बंगालीबाबू सोनी, बच्चूसिंह कैथ, रूपसिंह सोनी, विनोद आनंद, चेतन मंगल, दाताराम नोनेरिया, परमजीत सिंह, निरंजन सिंह, विजय बहादुर, सुखनंदन सोन, चौ. मानसिंह, सिंधी जनमेजा, प्रदीप पिपल, रतनसिंह गौतम, महेश कर्दम, चौ. खेमचंद, अशोक पिपल, रतनलाल, सोमदत्त, प्रमोद पिपल, अजय कर्दम, एस. के. डेनियल, राजेन्द्र भारतीय, रविंद्रनाथ, महेंद्र सिंह आदि ने भाग लेकर बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए l
सिध्दार्थ उ. मा. विद्यालय चक्कीपाट के सैकड़ों छात्रों ने पदयात्रा कर बाबू जगजीवन राम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रथम श्रेणी में पास हुए छात्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
- India vs Sri Lanka Physical Disability T20 Series Grows with Wilspoke Sports’ Commitment to Inclusive Cricket - April 17, 2025
- विश्व विरासत दिवस: अपनी पहचान के लिए संघर्षरत आगरा को कब मिलेगा विरासत का ताज? - April 17, 2025
- Agra News: गढ़ी रामी में डीजे की आवाज को लेकर बवाल, दूल्हे समेत बारातियों की दबंगों ने की पिटाई - April 17, 2025