ऑस्ट्रेलिया ने रूस को एल्यूमिना अयस्क का निर्यात रोका

ऑस्ट्रेलिया ने रूस को एल्यूमिना अयस्क का निर्यात रोका

BUSINESS


ऑस्ट्रेलिया ने रूस को बॉक्साइट सहित एल्यूमीनियम और एल्यूमिना अयस्क का निर्यात रोक दिया है. यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पर लगे नए प्रतिबंध लागू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ये कदम उठाया है.
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा है, “रूस में एल्यूमिना अयस्क की ज़रूरत का 20 फ़ीसदी हिस्सा ऑस्ट्रेलिया से निर्यात किया जाता है.”
ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि ये कदम रूस की एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता को सीमित करेगा, जिसे रूस बड़ी मात्रा में निर्यात करता है.
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक रूस के 443 लोगों पर कुल 476 प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें व्लादिमीर पुतिन के करीबी कारोबारी सहित 33 कंपनियां भी शामिल हैं.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh