Aligarh, Uttar pradesh, India. सिने-टीवी जगत में दशकों से अनेक मशहूर कलाकार दे चुके अलीगढ़ से अब स्थानीय नवोदित कलाकारों को निर्माणाधीन ‘ऑलीवुड सिटी क्लब’ एक नई पहचान दिलवाएगा। जहाँ न सिर्फ फिल्मों की शूटिंग होगी, वरन फिल्म व टीवी जगत की विख्यात सेलेब्रिटीज द्वारा स्थानीय नवोदित कलाकारों की प्रतिभा को निखारा जाएगा।
क्या है उद्देश्य
उक्त जानकारी, शिक्षा व उद्योग-व्यापार की नगरी अलीगढ़ को सिने व टीवी जगत में भी ‘ऑलीवुड’ के रूप में नई पहचान दिलवाने के लिए क्रियाशील ऑलीवुड फिल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज ने दी। उन्होंने बताया कि मायानगरी मुम्बई की जगह अलीगढ़ मण्डल व अन्य क्षेत्रों के नवोदित कलाकारों को एक मजबूत प्लेटफॉर्म देना उनका उद्देश्य है। जिन्हें समय-समय पर फिल्म, टीवी, वीडियो सांग, मॉडलिंग आदि के क्षेत्र में ब्रेक दिया जाएगा। अगले माह से ‘ऑलीवुड सिटी क्लब’ की सौगात यहां कलाकारों को गांधी पार्क चैराहा स्थित धीरज पैलेस कॉम्प्लेक्स में मिलने जा रही है।
मुम्बई से आये दिनेश चौधरी
मुम्बई से आये कलाकार दिनेश चौधरी ने एएफटीवीआई के भूपेंद्र सिंह के साथ निर्माणाधीन क्लब का निरीक्षण किया और यहां के कलाकारों के लिए एक मील का पत्थर बताया।
चित्र परिचयः निर्माणाधीन ऑलीवुड सिटी क्लब का निरीक्षण करते मुम्बई के दिनेश चौधरी। साथ में पंकज धीरज।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025