मुंबई (अनिल बेदाग): आईटीसी के आशीर्वाद आटा ने मुंबई के सबसे प्रसिद्ध गणेश पंडालों में से एक “अंधेरीचा राजा” में अपना अनोखा उत्सवी उपक्रम प्रस्तुत किया है। “गेहूँ गेहूँ है विशेष, हर गेहूँ में है गणेश” इस विशेष अभियान के माध्यम से यह पहल शुरू की गई है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री अनुज रुस्तगी ,चीफ एग्जीक्यूटिव – स्टेपल्स, फूड्स डिवीजन, आईटीसी लि. ने कहा, “महाराष्ट्र में गणेशोत्सव अत्यंत भव्यता से मनाया जाता है। हम भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनाना चाहते थे। ‘गेहूँ गेहूँ है विशेष, हर गेहूँ में है गणेश’ यह गतिविधि इसी भावना को दर्शाती है। आशीर्वाद का हर गेहूँ का दाना भगवान गणेश के आशीर्वाद जितना ही विशेष है ,शुद्ध और उत्तम गुणवत्ता वाला है क्योंकि यह सही खेतों से सावधानीपूर्वक चुना जाता है।
हाल ही में शुरू की गई आशीर्वाद चक्की रेंज प्रीमियम सीहोरी, सीहोरी, लोकवन और खपली आटा इन मूल्यों का प्रतीक है और मुंबई की गृहिणियों की पसंद साबित हुआ है।”
त्योहार के माहौल को और खास बनाने के लिए लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री स्प्रुहा जोशी ने आशीर्वाद आटा के इस क्रिएशन ज़ोन का दौरा किया और भक्तों के साथ पूरे उपक्रम का अनुभव लिया। इसके अलावा विश्व स्तर पर प्रसिद्ध सूक्ष्मचित्रकार पन्ना महेश्वरी ने अपनी अद्वितीय कला का प्रदर्शन करते हुए वास्तविक गेहूँ के दाने पर हाथ से भगवान गणेश की प्रतिमा चित्रित की। इन कलाकृतियों में से कुछ विशेष गेहूँ के दाने विशिष्ट हस्तियाँ और भाग्यशाली भक्तों को स्मृति-चिन्ह के रूप में दिए गए, जिससे यह गणेशोत्सव वास्तव में अनोखा बन गया।
स्प्रुहा जोशी ने कहा, “गणेशोत्सव हर मुंबईकर के दिल के बेहद करीब है। यह सुंदर पहल दिखाती है कि दिव्यता हमारे जीवन के हर पहलू को कैसे छूती है। हमारी समृद्ध परंपराओं और आशीर्वाद की गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को एक साथ लाने वाले इस अनोखे उत्सव का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।”
इस पहल को और मज़बूत बनाने के लिए आशीर्वाद आटा ने “गेहूँ के दानों पर उकेरी गई सर्वाधिक गणेश मूर्तियों के वितरण” का रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करने की घोषणा की है। यह क्रिएशन ज़ोन 27 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक, प्रतिदिन शाम 4 बजे के बाद भक्तों के लिए खुला रहेगा।
-up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025