घनी आबादी के बीच बारूद का भंडारण, हुआ धमका, एक की मौत, आठ घायल

BUSINESS Crime HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। मथुरा की सुरीर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर अवैधरूप से भंडारित किये गये बारूद में अचानक विस्फोट होने से दो मंजिल मकान ढह गया। वहीं मकान का मलबा करीब 200 मीटर के दायरे में जाकर गिरा, जिस में आसपास के मकानों में रह रहे आधा दर्जन लोग घायल हो गए बताया जा रहा है कि घनी आबादी के बीच बारूद का भंडारण किया जा रहा था। अचानक देर रात करीब 1:30 बजे बारूद में आग लग गई। इस मामले में मृतक सहित आठ के खिलाफ अवैधरूप से विस्फोटक पदार्थ रखने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच एसएसपी ने सीएफओ को सौंपी है। मृतक सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।

धमाके की आवाज सुनकर गांव में सो रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पडे
धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें जोगेंद्र और उनकी पत्नी शिवानी सहित पड़ोसी बॉबी जोशी, बृजकिशोर, इंद्रवती, शशि, खोना और कारो घायल हो गये। धमाके की आवाज सुनकर गांव में सो रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पडे और मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें जोगेंद्र की उपचार को ले जाते समय मौत हो गई। वहीं शिवानी और बॉबी जोशी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।

मकान के मलबे में आसपास के कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया

बताया जा रहा है कि जोगेंद्र सिंह बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का काम किया करता था और उसने घनी आबादी में अपने घर पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था। मकान के मलबे में आसपास के कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कई पशु भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। कस्बा सुरीर में कोतवाली के पीछे मोहल्ला थोक कलां में जोगेंद्र सिंह के बाबा गंगाराम के नाम आतिशबाजी का लाइसेंस था। गंगाराम की मौत के बाद लाइसेंस निरस्त हो गया, लेकिन जोगेंद्र चोरी छिपे आतिशबाजी बनाने का काम कर रहा था।

पटाखे बनाने के लिए बारूद और आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था

दीपावली के त्योहार को नजदीक देख उसने मकान में ही पटाखे बनाने के लिए बारूद और आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था। घटना की सूचना पर एसडीएम मांट सुरेश कुमार, एसपी देहात श्रीश चंद और सीओ रविकांत पाराशर ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि आतिशबाजी के भंडारण से विस्फोट हुआ है। प्राथमिक जांच में बारूद के अवैध भंडार की बात सामने आई है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। 

एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि
गहराई से जांच के लिए एसएसपी की ओर से सीएफओ का नामित किया गया है। सीएफओ ने काम शुरू कर दिया है। रात भर चले सर्च ऑपरेशन में राहत और बचाव कार्य किया गया है। एक व्यक्ति की हास्पीटल ले जाते वक्त मौत हो गई है। तीन लोगों को उपचार क बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुछ छह लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh