Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। हैजा अस्पताल परिसर में डीएम नवनीत सिंह चहल, महापौर मुकेश आर्य बंधु ने आरोग्य मेले का फीता काटकर उद्धघाटन किया। नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सीएमओ से कहा कि ये मेला नियमित रूप से लगना चाहिए। सही तरीके से हर मरीज को दवा दी जाए। हर चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कराए तभी यह मेले सफल होंगे। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग में कार्य होना चाहिए।
चिकित्सा अधिकारी जिले के अन्य स्थानों पर भी पहुंचे जहां मरीजों का हालचाल जाना
नवागत सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता के चार्ज लेने के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का यह पहला आयोजन था। हैजा अस्पताल में शुभारंभ करने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गुप्ता एवं अन्य अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारी जिले के अन्य स्थानों पर भी पहुंचे जहां मरीजों का हालचाल जाना। उपलब्ध कराई जा रहीं व्यवस्थाओं को देखा। जनपद के शहरी व देहात के 34 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे शुरू हुए मेलों में दोपहर बाद तक मरीज देखे गए और उन्हें दवा दी गई। बीमारी से बचाव के तरीके बताए गए। समारोह में संयुक्त निदेशक डॉ रविन्द्र गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता, एसीएमओ डॉ. पी के गुप्ता, एसीएमओ डॉ. दिलीप कुमार, एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. अनुज कुमार, डीपीएम संजय सिहोरीया, डॉ. मानपाल व यूनिसेफ के मानवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025