आगरा सिकंदरा स्थित डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी समिति का होली मिलन समारोह व सदस्य विद्यालयों की बैठक हुई। सभी विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य और कोर्डिनेटर की मौजूदगी में रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l
एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स (अप्सा) से डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष-अप्सा),
डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव-अप्सा),
प्रद्युम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष -अप्सा), डॉ. जी. एस. राणा (उपाध्यक्ष CBSE -अप्सा), फादर. एण्ड्रयू मैथ्यू कोरेया (उपाध्यक्ष ICSE-अप्सा),
त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव-अप्सा), दीपिका त्यागी (संयुक्त सचिव -अप्सा), अनिकेत शर्मा, मनीष गुप्ता, एस. के. सिंह, सुमित उपध्याय, रूबीना खानम, राजेश शर्मा, चारू पटेल, रवि नारंग, संजय अग्रवाल, कर्नल अपूर्व त्यागी, एवं डॉ मानवेंद्र शर्मा सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ फूलों व गुलाल की होली खेली।
डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह जी ने होली की सभी को बधाईयाँ देते हुये विभिन्न विद्यालयों की गतिविधियों तथा कार्यकारिणी सभा के सदस्यों के का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अप्सा की सदस्य संस्थाओं की बैठक भी संपन्न हुई जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये साथ ही छात्रवृत्ति, अध्यापक प्रशिक्षिण कार्यशाला, बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु जरूरी प्रशिक्षण गतिविधियों पर चर्चा की गई।
अप्सा के सचिव डॉ० गिरधर शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुये सभी को उपहार भेट करते हुये मंगल कामनायें दी।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025