dr sushil gupta

APSA ने 120 विद्यार्थियों को किया सम्मानित, आखिर क्यों, पढ़िए अंदर की बात, देखें तस्वीरें

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के द्वारा सभी सदस्य विद्यालयों के वर्ष सत्र 2019-20 के टापर्स 120 विद्यार्थियों को सेंट पीटर्स कॉलेज के नवीन सभागार में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करना एवं भविष्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकने के लिए प्रोत्साहित करना था। फादर जॉर्ज पॉल (डायरेक्टर ऑफ एजूकेशन, आगरा डायसिस) मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित थे l

क्यों किया सम्मान

अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि दसवीं और बारहवीं के टॉपर  छात्रों का सम्मान  कार्यक्रम पिछले 15 वर्षो से अप्सा कर रही है। इसमें अप्सा के जितने भी सदस्य विद्यालय हैं, उनके दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाता है। इसका उद्देश्य केवल छात्रों में यह जागृति पैदा करना है कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आपको सम्मान मिलेगा। इससे और भी छात्रों को प्रेरणा मिलती है।

भविष्य में भी करें श्रेष्ठ प्रदर्शन

उन्होंने छात्रों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने विद्यालय, परिवार और शहर का नाम रोशन करें। अप्सा स्कूलों के 120 छात्र-छात्राओं को सम्मान दिया गया। प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय उपस्थित

इस मौके पर  डॉ. जीएस राणा (उपाध्यक्ष CBSE-अप्सा), फादर. एण्ड्रयू मैथ्यू कोरेया (उपाध्यक्ष ICSE-अप्सा), डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव-अप्सा), प्रद्युम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष-अप्सा), त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव-अप्सा), अनिमेष दयाल, मनीष गुप्ता, राजन गोयल, संजय अग्रवाल, श्रुति सिंघल, डॉ. आर. एन. चौहान, चारू पटेल, वी. के. यादव, विनय गुप्ता, रवि नारंग, भूपसिंह इंदौलिया, अनिल राना, प्रदीप चाहर, कर्नल अपूर्व त्यागी, वीके गोयल, शम्भू मिश्रा,  ओम  गुप्ता, संजीव लायल की  उपस्थित उल्लेखनीय रही।

https://livestorytime.com/radhasoami-guru-dadaji-maharaj-quotes-how-to-open-agya-chakra/