ashfaq saifi welcome

मुस्लिमों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिएः अशफाक सैफी

POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के आगरा आगमन पर जोरदार स्वागत,

होटल रमाडा से जगदीशपुरा तक माला पहनाने की होड़ मची, उमड़ पड़े लोग

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा है कि प्रधानमंत्री का जो सपना है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य किया जाएगा। मोदी जी ने कहा था कि अल्पसंख्यक समाज के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए, क्योंकि कुरान पढ़कर व्यक्ति एक अच्छा इंसान तो बन सकता है पर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस, साइंटिस्ट बनना है तो हमको हिन्दी, इंग्लिश गणित भी आनी चाहिए। न्याय सभी अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा। जो कल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में दिशा निर्देशों में चलाई जा रही हैं, वह शत प्रतिशत अल्पसंख्यक समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, इसका ध्यान रखेंगे, इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे। इस पर हम काम करेंगे।

पदभार ग्रहण करने के बाद लखनऊ से आगरा आने पर भाजपा कार्यकर्ता एवम मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज व सर्व समाज के लोगों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। सुबह 8 बजे से ही रमाडा होटल तिराहे पर वाहनों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। जैसे ही अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आगरा आए, लोगों ने उन्हें फूलमालाओं व पटाका से लाद दिया। पगड़ी पहना कर स्वागत किया। रमाडा होटल से उनके निवास जगदीशपुरा तक जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उनके स्वागत करने की होड़ लगी हुई थी। रमाडा तिराहे से जे पी होटल, एस एन जे गोल्ड मैरिज होम पर सैफी समाज द्वारा स्वागत किया गया। इसमें मियां जान सैफी, हाजी इक़बाल सैफी, जलालुद्दीन सैफी, मोईनुद्दीन सैफी, मुकीमुद्दीन सैफी, मोहम्मद शरीफ सैफी शामिल रहे।

बाबू जगजीवन राम चौक पर बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां पर बंगाली बाबू सोनी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। प्रतापपुरा तिराहे पर शहीद अशफ़ाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां पर डायरेक्टर वफ्फ विकास निगम गुलाम मोहम्मद, भाजपा नेता नरेश पांडे, शाहिद खान, जावेद चौधरी, रहमान आदि  ने स्वागत किया। लॉरीज होटल प्रतापपुरा पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, पूर्व चेयरमैन सुधीर गोयल गुड्डू, असलम अब्बास, रियासत अली ने स्वागत किया।

कलेक्ट्रेट के सामने इमरान ने,धाकरान पर मोती पैलेस के सामने भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, निहाल सिंह धाकड़, नितेश शिवहरे, पार्षद संजीव चौबे के नेतृत्व में, वाल्मीकि वाटिका सुभाष पार्क के सामने जाहिद वारसी मोंटू खान के नेतृत्व में, पंचकुइयां चौराहा पर भाजपा नेता वीरेंद्र निगम, धीरज, राजेन्द्र सोनी, सोमदत्त के नेतृत्व में, सोरों कटरा ताज मोटर्स पर मुनेंद्र जादौन, शहबाज सैफी के नेतृत्व में,कोठी मीना बाजार के पास दरगाह हज़रत इनयततुल्ला रहमतुल्लाह आलियांन दरगाह शरीफ पर फहीमुद्दीन सैफी, कमालुद्दीन सैफी, हाजी कमरुद्दीन सैफी, जमील सैफी, मो. साबिर सैफी, जलालुद्दीन सैफी आदि ने स्वागत किया।

थाना लोहामंडी रोड पर इमरान उस्मानी,शकील उस्मानी आदि ने, खतैना पर बंटी ग्रोवर आदि ने, प्रताप नगर पर पार्षद धीरज कोहली आदि ने, केशव कुंज में चौधरी राजन सिंह आदि ने, जगदीशपुरा में भाजपा नेता जयराम केम, श्रीराम केम, राजा केम, अजय केम, सुनील आज़ाद आदि ने स्वागत किया।  निवास सत्यनगर जगदीशपुरा पर मुस्लिम समाज व सर्व समाज व भाजपा नेता अशोक पिप्पल, राजकुमार पथिक, गजेंद्र पिप्पल मुकेश पिप्पल आदि ने स्वागत किया। इनके अलावा निवास पर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन,पार्षद प्रदीप अग्रवाल, अमित ग्वाला, जयदीप सोनकर आदि ने स्वागत किया।

रमाडा पर स्वागत करने वालों में भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, बृजक्षेत्र उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, बृजक्षेत्र मंत्री अशोक पिप्पल, प्रशांत पोनिया, डॉ. अवधेश रावत, ओम प्रकाश चलनी वाले, राजकुमार पथिक, पार्षद बबलू लोधी, पार्षद शरद चौहान, मंडल अध्यक्ष डॉ. अमित पटेल, राहुल बैत, योगेश त्यागी, राजवीर धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष पिंकी सक्सेना, राजेश सूर्यवंशी, राजेश कठेरिया, वरुण पाराशर, राकेश श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष इरफान कुरैशी, हाजी कमरुद्दीन सैफी, मियाजान सैफी, केशर शकूर, जमीलुद्दीन सैफी, हाजी बल्लू, जाहिद अली, इस्लाम अब्बास, फखरुद्दीन सैफी, हाजी शकील, बिलाल उस्मानी, रहीस सैफी, इश्तियाक सैफी, मोम्मद साबिर सैफ़ी, वसीम सैफी, सुहैल सैफी, नवेद सैफ़ी, असलम के सैफी, जलालुद्दीन सैफी, हाजी मोहम्मद  मुकीमउद्दीन सैफी,जफर खान, फहीमुद्दीन सैफी, इकराम सैफी, आसिफ अली, रफी अहमद, छोटू पहलवान, इरफान उस्मानी, लाला कुरैशी आदि शामिल थे।