उज्जैन के प्रतिष्ठित महामूर्ख दिवस पर आयोजित ‘टेपा सम्मान’ के लिए वरिष्ठ हास्य कवि के रूप में प्रदीप चौबे और युवा हास्य कवि के रूप में मेरा चयन हुआ था। हास्य व्यंग्य के इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा से मैं बहुत ज्यादा उत्साहित था। ग्वालियर से ट्रैन में मेरे ही कोच में प्रदीप चौबे जी चढ़े तो मैंने पूछा कि दादा इस बार बॉलीवुड से हमारे साथ किसको सम्मान मिल रहा है तो बोले जो नागिन का रोल करती हैं उनको मिल रहा है।
उस दिन 1 अप्रैल था तो काफी मस्ती के मूड में थे तो नाम पूछने पर भी उन्होंने उनके नाम का खुलासा नहीं किया। फिर जब शाम को हम मंच पर पहुंचे तो उन्होंने गोलमाल फेम हास्य अभिनेता बृजेश हीरजी से मिलवाया तो मुझे याद आया कि इन्होंने कई फिल्मों में नागिन की तरह जीभ निकालकर कॉमेडी की थी। चौबे जी ने मुझे अंगूठा दिखाते हुए कहा कि तुम सोच रहे होंगे मैं किसी अभिनेत्री से मिलवाऊंगा। मैंने तुमको अप्रैल फूल बनाया। यह सुनते ही मेरी हँसी छूट गयी।
–पवन आगरी
हास्य कवि एवं व्यंग्यकार
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023