कोरोना के चलते डिजिटल तरीके से मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कोरोना के चलते डिजिटल तरीके से मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

HEALTH NATIONAL POLITICS REGIONAL

Hathras(Uttar Pradesh, India) इस वर्ष छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते योग दिवस का कार्यक्रम डिजिटल माध्यमों से होगा। इस बार फोकस घर पर रहकर परिवार के साथ योग करने पर है। कोरोना के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (उप्र) के मिशन निदेशक विजय विश्वास पंत ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों, जिला स्वास्थ्य समितियों के अध्यक्षों को पत्र भेज कर 21 जून को घर पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने इस साल विश्व योग दिवस को डिजिटल मंच पर मनाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष की थीम होगी “योग-एट होम, योग विद फैमिली”। एक जगह लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। आयुष मंत्रालय के मुताबिक 21 जून को प्रातः 7 बजे लोग डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस के समारोह में शामिल हो सकेंगे। सभी लोगों से अपील की गई है कि घर पर ही योग करें।

पत्र में अपर सचिव एवं मिशन निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं केन्द्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय) वंदना गुरनानी ने कहा है कि कोविड संक्रमण के चलते वर्तमान में किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना है, इसलिए इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का प्रचार प्रसार व जनसमुदाय द्वारा घर बैठे भागीदारी करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम जैसे- यूट्यूब, ट्विटर फेसबुक आदि का उपयोग किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को घर में मनाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग एंड कॉमन योग प्रोटाकॉल ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलों में क्रियाशील सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा भी योग दिवस के संबंध में क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी जाएगी। योग की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय की वेबसाइट www.ayush.gov.in पर गाइडलाइन्स भी दी गईं हैं।

डीसीपीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को दृष्टिग्रत रखते हुए। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घर से ही योग करने के ली दिशा निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के चलते लोगों से घर पर ही योग दिवस मनाने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *