फेसबुक ओन्ड कंपनी मेटा Meta की तरफ से रूस पर कड़े प्रतिबंध का ऐलान कर दिया गया है। मेटा की तरफ से बयान जारी करके कहा गया कि रूस सरकार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने विज्ञापनों को पोस्ट करने से प्रतिबंधित किया जाता है। साथ ही मेटा के किसी भी प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर में कहीं भी रूस खुद को मॉनिटाइज नहीं कर पाएगा। मतलब मेटा प्लेटफॉर्म से कमाई नहीं की जा सकेगी। मेटा ने कहा कि उसकी तरफ से रशियन स्टेट मीडिया के पोस्ट की लेबलिंग की जाएगी। Meta की सिक्योरिटी पॉलिसी हेड Nathaniel Cleicher ने कहा कि इन प्रतिबंधों को इसी वीकेंड से रोलआउट कर दिया जाएगा।
अमेरिकी टेक कंपनियों पर लगा प्रतिबंध
इससे पहले रूस की तरफ से अमेरिटी टेक कंपनियों को सेंसरशिप कर दिया था। रूस ने फेसबुक (Facebook) पर यूक्रेन के फर्जी सैन्य अभियान को पेश करने के आरोप में ऐसे सभी पोस्ट को सेंसर कर दिया था। इस मामले में मेटा हेड ग्लोबल अफेयर निक क्लेग (Nick Clegg) का कहना था कि रूस अथॉरिटी ने आदेश दिया कि फेसबुक को फैक्ट चेकिंग और कंटेंट को लेबलिंग करने के काम को बंद कर देना चाहिए। लेकिन फेसबुक की तरफ ऐसा करने से मना कर दिया गया है। जिसकी वजह से रूस ने फेसबुक सर्विस पर पाबंदी लगा दी है।
यू-ट्यूब और ट्विटर पर पाबंदी
अमेरिकी सीनेटर मार्क वार्नर ने फेसबुक, यूट्यूब और अन्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि कंपनियों का यह कर्तव्य है कि यह सुनिश्चित करें कि रूस और रूस से जुड़ी संस्थाओं की ओर से उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग न किया जाए। गूगल ने कहा कि उसने पिछले कुछ दिनों में अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए सैकड़ों YouTube चैनल और हजारों वीडियो हटा दिए हैं। ट्वीटर की तरफ से कुछ पोस्ट को हटाया गया है।
-एजेंसियां
- राधे-राधे के जयकारों से गूँजा आगरा का बल्केश्वर क्षेत्र, 3100+ माता-बहनों ने मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर लिया पुण्य-लाभ - August 21, 2025
- YURIWOORI: Premium Korean Skincare Now in India - August 21, 2025
- नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी, इसलिए 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता है पति, मामला पहुंचा थाने - August 21, 2025