सिंधु भवन कमला नगर में झंडारोहण कर रक्तदान शिविर लगाएंगे
80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का सम्मान कर मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस
Agra, Uttar Pradesh, India. जय झूलेलाल सेवा संगठन कमला नगर द्वारा 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव पर एफ –42, कमलानगर, आगरा स्थित सिंधु भवन पर ध्वजारोहण कर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। सिंधी समाज के 100 से अधिक लोग रक्तदान करेंगे। इसके साथ ही भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान के सिंध से आगरा आए समाज के 11 बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा।
इस संबध में एक बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष दीपक अतवानी, राजीव नागरानी महामंत्री, मनीष हरजानी, शेरू साधवानी, जितेंद्र कुकरेजा, विकास दुल्हानी उपाध्यक्ष, कपिल वलेचा संगठन मंत्री, तरुन कुमार, कमल जुम्मानी, मीडिया प्रभारी लकी सावलानी, नितिन सुखेजा मनीष रामानी, सुनील केसवानी, रोहित वाधवानी, किशोर कुण्डवानी, जितेंद्र नागवानी, विजय खत्री, भरत हासानी, गोविंद बत्रा, सुनील माखीजा, सुधीर मदान, किशोर ठारवानी, महेश नारायणी, धीरज वलेचा, पंकज, मयंक साधवानी, हेमंत चोइथवानी, कपिल पंजवानी, प्रदीप रामत्री, किशोर मेहता, मोंटी पुरस्नानी, विजय सिंधानी, विजय बुलानी, राहुल खेमानी, किशोर, रवि, पुनीत, पवन बत्रा, कमल कुंडलानी, विजय अतवानी, करण बुधरानी, सुनील भोजवानी, तरुण रिजवानी, जय भोजवानी, रवि कुकरेजा, नरेश, जगदीश सोनी, अनिल, प्रदीप, कैलाश, चन्द्र भाई, मुकेश तोलानी, राज छाबड़ा, हरीश, कपिल आदि मौजूद थे।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025