शादीशुदा महिला बॉयफ्रेंड से हुई गर्भवती, जब शादी की जिद करने लगी तो प्रेमी बन गया जल्‍लाद

शादीशुदा महिला बॉयफ्रेंड से हुई गर्भवती, जब शादी की जिद करने लगी तो प्रेमी बन गया जल्‍लाद

REGIONAL

 

मेरठ। यूपी (UP) के मेरठ जिले (Meerut District) में एक शादीशुदा महिला (Married Woman) ने गर्भवती होने पर अपने बॉयफ्रेंड से शादी की जिद की तो वह जल्‍लाद बन गया। उसने जंगल में ले जाकर दोस्‍तों संग पत्‍थर मारकर महिला की हत्‍या कर दी। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड और उसके दोस्‍तों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि रामबीरी (Rambiri)  उर्फ सीमा नाम की 30 वर्षीय महिला की शादी 2015 में तेहरकी गांव के अरुण नाम के शख्‍स से हुई थी। बाद में उसका आदेश नाम के दूसरे शख्‍स से अफेयर हो गया। आदेश और रामबीरी (Rambiri)  के बीच सम्‍बन्‍ध भी बने। वह गर्भवती हो गई। इसके बाद उसने आदेश पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया। पुलिस का कहना है लगातार दबाव बनाने से आजिज आदेश ने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर रामबीरी (Rambiri)  को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और अंतत: ऐसा कर डाला।

उसने अपने दोस्‍तों संग रामबीरी (Rambiri) की हत्‍या की और उसे शव को गांव के पास जंगल में फेंक दिया। हत्याकांड की जांच में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। रामबीरी (Rambiri)  के दो माह की गर्भवती होने का भी पता चला है। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया। पुलिस ने खिर्वा जलालपुर निवासी रामबीरी के प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

सख्ती से पूछताछ में उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। बताया कि उसका रामबीरी से प्रेम प्रसंग था। इस बीच रामबीरी गर्भवती हो गई। उसने रामबीरी से गर्भपात कराने को कहा, लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ गई। शादी का अधिक दबाव बनाने पर उसने रामबीरी की हत्या की प्लानिंग कर ली। रविवार रात करीब 11 बजे उसने रामबीरी को घर से बाहर बुलाया और जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पहले रामबीरी के सिर पर वार किया गया। फिर गला दबाकर उसकी हत्‍या की गई।

रामबीरी (Rambiri)  की हत्‍या में आदेश के दोस्‍तों ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने उसके दोस्तों को भी हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। इस सम्‍बन्‍ध में सरधना के थाना प्रभारी (Station in-Charge of Sardhana) रमाकांत पचौरी (Ramakant Pachauri)  ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh