अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन की बनाई इलेक्ट्रिक कारों, सोलर पैनल, स्टील और अन्य उत्पादों पर टैरिफ़ बढ़ा दिया है.
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि ताज़ा बदलावों के तहत चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर 100 फ़ीसदी सीमा शुल्क भी शामिल है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि ये बढ़ोतरी अनुचित नीतियों के जवाब में और अमेरिका में नौकरियां सुरक्षित रखने के मक़सद से की गई है.
चीन ने कहा है कि वह इस बढ़ोतरी का विरोध करता है और जल्द जवाबी कार्रवाई करेगा.
विश्लेषकों का कहना है कि ये टैरिफ़ व्यापक स्तर पर केवल प्रतीकात्मक हैं और इसका मक़सद इस चुनावी साल में वोट जुटाना है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि मंगलवार को जिन टैरिफ़ का एलान किया गया है उससे क़रीब 18 अरब डॉलर के आयात पर असर पड़ेगा.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ़ को 25 फ़ीसदी से बढ़ाकर 100 फ़ीसदी कर दिया गया है. वहीं सोलर सेल पर ये 25 फ़ीसदी से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है.
वहीं कुछ स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर टैरिफ़ दर 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी तक कर दी गई है.
इसके जवाब में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि ये नए क़दम “द्विपक्षीय सहयोग के माहौल को बुरी तरह प्रभावित करेंगे.” मंत्रालय ने इसे आर्थिक मामलों का राजनीतिकरण बताया है.
-एजेंसी
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025