पार्षद प्रवीण राजावत, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह, वीरेंद्र कनवर,भारत भूषण, जीएस कुशवाहा एडवोकेट का सम्मान
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शास्त्रीपुरम योग की धूम रही। पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के योगाचार्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को योग कराया। लोकप्रिय हिंदी दैनिक अमर उजाला में इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम में योग, योगासन, ध्यान आदि की महत्ता प्रतिपादित की गई। लोगों से कहा गया कि योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाएं। सदा स्वस्थ रहने का एकमात्र उपाय योग ही है।

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद प्रवीणा राजावत, वरिष्ठ पत्रकार डॉ भानु प्रताप सिंह और अमर उजाला के विशाल का सम्मान किया गया। आगरा में पतंजलि योग समिति के संस्थापक वीरेंद्र कनवर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम महानगर संघचालक भारत भूषण आदि का भी सम्मान हुआ।

शास्त्रीपुरम जोनल पार्क डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव जीएस कुशवाहा एडवोकेट ने बताया कि पार्क में प्रतिदिन योग किया जाता है। पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं।

पंतजलि योग पीठ, हरिद्वार से सम्बद्व पतंजलि योग समिति, आगरा और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आगरा के संस्थापक सदस्य वीरेन्द्र कनवर , रामप्रकाश चौहान, विनीता उपाध्याय, प्रेमा कनवर, सतीश उपाध्याय , जिला संगठन मंत्री सतेन्द्र पाठक, सुशीला बघेल, निशा अग्रवाल, प्रमोद पचौरी, वी.डी. वर्मा, देवेन्द्र धाकरे (मंडल प्रभारी, आगरा) उपस्थित रहे।

जोनल पार्क डेवलपमेंट सोसायटी समिति, आगरा के अमर सिंह चौधरी (अध्यक्ष), अनिल मुद्गल, सीमा सिंह, नीरा शर्मा,जी.एस. कुशवाह (महामंत्री), किशन सिंह, हरेन्द्र कुमार त्यागी, वंदना चाहर, ब्रजेश चौधरी (संरक्षक), अरुण यादव,सीमा वाला,राकेश मिश्रा, सुनील सोलंकी, रनवीर सिंह, गोपाल कुशवाह, छत्रपाल सिंह,वीरेन्द्र आर्या, हुकुम सिंह भारती, ओमकार नाथ सूर्यवंशी, सुरेश कुशवाहा, बाबूराम कठेरिया, पूर्व पार्षद मंजू वार्ष्णेय आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025