naveen jain

मास्को शहर में दुनियाभर के महापौरों का सम्मेलन, नवीन जैन ने दिए ये सुझाव

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar pradesh, India, आज मंगलवार को वर्ल्ड ई गवर्नेंस एक्सकॉम 2020 की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। यह आयोजन मॉस्को शहर से किया गया जिसमें पूरे विश्व भर से ऑल वर्ल्ड मेयर काउंसिल से जुड़े लगभग 200 शहरों के मेयरों ने प्रतिभाग किया। वहीं भारत की ओर से एकमात्र सदस्य के रूप में आगरा मेयर नवीन जैन ने इस कांफ्रेंस में भाग लिया। इस कॉन्फ्रेंस को ऑल वर्ल्ड मेयर काउंसिल की 14 कार्यकारी सदस्यों ने संबोधित किया जिसमें उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के परिपेक्ष्य में उपलब्ध संसाधनों के अनुप्रयोग और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये जाने की दिशा में उठाये जाने वाले बेहतर कदम पर चर्चा की।

इस कांफ्रेंस में सबसे पहले अपनी बात रखते हुए मॉस्को के मेयर ने बताया कि हम किस तरह से बिजली बिल को कम कर सकते हैं। स्मार्ट सिटी के तहत तैयार किये गये कमांड कंट्रोल सिस्टम से शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति पा सकते हैं और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चला सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नगर निगम के सीमित संसाधनों को हम ज्यादा से ज्यादा शहर हित में किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं आगरा मेयर नवीन जैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी की कल्पना तब तक असंभव है जब तक कि शहर का प्रत्येक नागरिक पूर्ण रूप से स्मार्ट व जागरूक न बने। मेयर ने आगरा को स्वच्छ व सुंदर बनायें जाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों को रखते हुए यह भी बताया कि कोरोना महामारी में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी ऑफिस ने किस तरह से काम किया। लाॅकडाउन के दौरान आगरा स्मार्ट सिटी ऑफिस को एक कोविड कंट्रोल सिस्टम की तरह इस्तेमाल किया गया। इस दौरान शहर में नजर रखने के साथ ही घर बैठे लोगों की आवश्यक जरूरतों की पूर्ति करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ जिसकी माॅनिटरिंग स्मार्ट सिटी ऑफिस से की गयी। संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम के वाहनों द्वारा पूरे महानगर को सेनेटाइज्ड करने का काम किया गया। शहर के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए।

कॉन्फ्रेंस के अंत में मेयर नवीन जैन ने वर्ल्ड ई गवर्नेंस ऑर्गनाइजेशन की जर्नल असेम्बली की आगामी बैठक आगरा शहर में कराने का प्रस्ताव रखा और विश्व के सभी मेयरों को ताजमहल देखने के लिए भी आंमत्रित किया। बता दें कि 3 साल में एक बार आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रमुख रूप से सम्पूर्ण विश्व के गवर्नर, मेयर, सरकारी अधिकारी और वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भाग लेते हैं।

इस कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधित्व कर रहे वल्र्ड ई गवर्नेंस एक्सकाॅम के जनरल सेक्रेटरी क्योन योन ली ने आगरा मेयर नवीन जैन के प्रस्ताव का स्वागत किया और आगरा में जर्नल असेम्बली की बैठक कराने को लेकर मई 2021 तक निर्णय लेने की बात कही। इस कॉन्फ्रेंस में आगरा मेयर नवीन जैन के साथ सलाहकार डॉ. रोहित बंसल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।