amu VC

AMU news 17 November 2020 कुलपति ने शोध छात्रों से किया विशेष आह्वान

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Aligarh, Uttar Pradesh, India. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने यूनिवर्सिटी सोफिस्टीकेटिड इंस्ट्रूमेंट फैसिलिटी (यूएसआईएफ) में नई सुविधाओं एकल क्रिस्टल एक्सआरडी, एनएमआर, एलसीएमएस और रैम स्पेक्ट्रोस्कोपी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने शिक्षकों एवं शोध छात्रों से उन्नत एवम गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान के लिए उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यूएसआईएफ अत्याधिक परिष्कृत और अधुनिक विश्लेषणात्मक उपकरणों का उपयोग करता है, इस लिए यह सुविधायें शोधकर्ताओं को वैश्विक स्तर पर होने वाले शोध कार्यो के साथ तालमेल रखने के लिए विश्लेषणात्मक तरीकों और तकनीक की एक विस्तृत श्रंखला प्रदान करेगी।


स्वागत भाषण में यूएसआईएफ के समन्वयक प्रोफेसर सरताज तबस्सुम ने शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने वित्तीय सहायता के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और डीएसटी के अलावा प्रमोशन आॅफ यूनिवर्सिटी रिसर्च एण्ड साइंटिफिक एक्सीलेंस के प्रति आभार जताया। डिप्टी कार्डीनेटर यूएसआईएफ प्रोफेसर एसएम अब्बास आब्दी ने कार्यक्रम का संचालन किया और उपस्थितजनों का आभार जताया। कार्यक्रम में वित्त अधिकारी प्रोफेसर एसएम जावेद अख्तर, प्रोफेसर एमएन फारूकी कम्पयूटर सेंटर के निदेशक डॉ. परवेज महमूद खान सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और यूएसआईएफ कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डा0 जेडए डेंटल कॉलेज के कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री विभाग के पूर्व छात्र डाक्टर शेख शाहबाज को हाल में आयरलैंड के रॉयल कालेज आफ सर्जन (एमएफडी, आरसीएस) के दंत चिकित्सा संकाय की सदस्यता प्रदान की गई है। डेंटल कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर0के0 तिवारी बताया कि यह अवार्ड उन चिकित्सकों को दिया जाता है, जो एमएफडी परीक्षा के दोनेां हिस्सों को पूरा करते हैं और बाद में उनका नाम आयरलैंड के डेंटल रजिस्टर की सूची में शामिल कर लिया जाता है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कामर्स विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नवाब अली खान और गणित विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ को एएमयू के माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विश्वविद्यालय श्रेणी से बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
अन्य सदस्यों में मोहम्मद अय्यूब (पीजीटी सैयद हामिद सीनियर सेकेंड्री स्कूल) मोहम्मद तारिक (पीजीटी एएमयू एसटीएस स्कूल) तथा मोहम्मद जावेद अख्तर (टीजीटी एएमयू सिटी गल्र्स हाईस्कूल) को शामिल किया गया है। फिजिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर भानु प्रकाश सिंह और जोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अफजाल को डायरेक्टेरेट आफ स्कूल एजूकेशन सेकेंड्री एण्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रबंधन बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा डा0 सबीहा ए सलाम (पीजीटी सैयद हामिद सीनियर सेकेंड्री स्कूल ब्वाजय) डा0 मोहम्मद फैयाजउद्दीन (पीजीटी एएमयू सिटी स्कूल) सुश्री अरशी जफर खान (पीजीटी एएमयू गल्र्स स्कूल) सुश्री शबाना निसार (पीजीटी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गल्र्स) नियाज अहमद खान (पीजीटी अहमदी स्कूल) सुश्री फरजाना नजीर (टीजीटी एएमयू सिटी गल्र्स स्कूल) तथा मोहम्मद इसराईल (टीजीटी एबीके हाई स्कूल) डायरेक्टोरेट आफ स्कूल्स के बोर्ड आफ मैंनेजमेंट में एएमयू स्कूलों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर द्वारा इन सदस्यों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से आगामी दो वर्ष के लिए की गई है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भू-गर्भ विज्ञान विभाग के शोध छात्र अमीर हमजा मोईन अंसारी को भारत सरकार के जल शक्ति  मंत्रालय के केन्द्रीय भू-जल बोर्ड में यंग प्रोफेशनल के रूप में चयनित किया गया है। भू-गर्भ विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एएचएम अहमद ने अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन फैकल्टी सदस्यों के उचित मार्गदर्शन तथा उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कामर्स विभाग में टूरिज़्म एण्ड ट्रेवल्स मैंनेजमेंट (एमटीटीएम) के छात्र राघव अरोड़ा और शोएब अली खान को वाॅयस आॅफ इंडिया टूरिज़्म (वीओआईटी) द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान एक माह के आन लाइन समर इंटर्नशिप कार्यक्रम को पूरा करने, जिसमें उन्होंने वीओआईटी स्पेशल्स के रूप में असाइनमेंट प्रस्तुत किया, पर प्रदान किया गया। कामर्स विभाग के एमटीटीएम की प्रशिक्षण एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर शीबा हामिद ने बताया कि असाइनमेंट का चयन देश भर के विश्वविद्यालयों एवम कॉलेजों के 22 सौ छात्रों में से किया गया जिसमें 75 छात्रों के कार्यो को उत्कृष्ट कार्य के रूप में चयनित किया गया। इनमें एएमयू के उक्त दो छात्र भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि समर ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री भारत सरकार श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में देश भर की प्रसिद्ध ट्रेवल एण्ड टूर कम्पनियों ने वीओआईटी के साथ भागीदारी की।