पंजाब: मान सरकार ने दिए VIP की सुरक्षा बहाल करने के आदेश

पंजाब: मान सरकार ने दिए VIP की सुरक्षा बहाल करने के आदेश

POLITICS


पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुरक्षा कटौती को लेकर भगवंत मान सरकार की काफी आलोचना हुई. जिसके बाद अब पंजाब सरकार ने कई VIP की सुरक्षा बहाल करने के आदेश दिए हैं. वहीं श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दोबारा सुरक्षा लेने से साफ इंकार किया. अमृतसर पुलिस कमिश्नर के सुरक्षा बहाल करने के फैसले के बावजूद जत्थेदार ने पुलिसकर्मी नहीं लिए. तीन दिन पहले जत्थेदार के तीन अंगरक्षक हटाए गये थे बाकी के तीन अंगरक्षक जत्थेदार ने खुद ही वापस भेज दिए थे.
बता दें कि 28 मई शनिवार को पंजाब सरकार ने 424 वीआईपी की सुरक्षा में कटौती कर दी थी. इनमें कई गायक, सेवानिवृत अधिकारी, धार्मिक नेता, पूर्व विधायक भी शामिल थे. इन लोगों में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का भी नाम था. वहीं एक दिन बाद रविवार 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हुई आलोचना
पंजाब के मशहूर गायक अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुरक्षा कटौती को लेकर पंजाब सरकार की चौतरफा आलोचना हुई थी. सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला (27) कांग्रेस नेता भी थे. आज उनके पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार किया गया.
इससे पहले भी वापस ली थी 184 लोगों की सुरक्षा
पंजाब सरकार द्वारा सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद उनकी हत्या हुई. बीजेपी, कांग्रेस सहित कई दलों ने पंजाब की आप (AAP) सरकार को सुरक्षा कटौती लेकर घेरा था. जिसके बाद अब पंजाब सरकार ने कई VIP की सुरक्षा बहाल करने के आदेश दिए. बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी पंजाब की आप सरकार ने पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं सहित 184 लोगों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया था.
-एजेंसियां