अब एयरएशिया इंडिया को खरीदेगी एयर इंडिया, विलय का प्रस्ताव रखा

अब एयरएशिया इंडिया को खरीदेगी एयर इंडिया, विलय का प्रस्ताव रखा

BUSINESS


नई दिल्‍ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) में दाखिल एक आवेदन के अनुसार एयर इंडिया ने एयरएशिया इंडिया की संपूर्ण इक्विटी शेयर पूंजी खरीदने का प्रस्ताव दिया है।

टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरएशिया इंडिया खरीदने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि कंपनी में पहले से ही टाटा संस की 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है।

ऑटो से लेकर स्टील तक फैले टाटा समूह ने हाल ही में लगभग 70 सालों के बाद एयर इंडिया के स्वामित्व को फिर से हासिल किया है। उसने सरकार से 2.4 बिलियन डॉलर के इक्विटी-एंड-डेट सौदे में एयर इंडिया को खरीदा है। इसके अलावा, एयरएशिया इंडिया में टाटा संस की 83.67 फीसदी भी हिस्सेदारी है जबकि शेष हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) की है। यह मलेशिया के एयरएशिया समूह का हिस्सा है। फिलहाल, दोनों कंपनियां साथ में इसका ऑपरेशन कर रही हैं।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग में दाखिल किए गए आवेदन के अनुसार, “प्रस्तावित संयोजन से प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में कोई बदलाव नहीं होगा या भारत में प्रतिस्पर्धा पर कोई उल्लेखनीय प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।” कंपनी का कहना है कि यह कदम टाटा द्वारा अपने एयरलाइन ऑपरेशन को मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है।
-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh