आगरा; नए साल की पहली किरण आगरा के लिए उम्मीदों और विकास का संदेश लेकर आई है। वर्ष 2026 शहर को आधुनिक सुविधाओं, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और सुव्यवस्थित शहरी ढांचे की दिशा में एक नया मुकाम देगा। मेट्रो से लेकर मेडिकल सुविधाओं, नई टाउनशिप से लेकर हरियाली के विस्तार तक—आगरा की तस्वीर इस साल तेजी से बदलेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक कदम
एसएन मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही आईसीयू में अत्याधुनिक एक्मो मशीन भी उपलब्ध होगी, जो गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी। अब मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। किडनी यूनिट में दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार हैं, जिससे उपचार की क्षमता और गुणवत्ता दोनों बढ़ेंगी।
उद्योगों को मिलेगा नया ठिकाना
आगरा के उद्यमियों के लिए फाउंड्री नगर में फ्लैटेड फैक्टरी की इमारत जून तक शुरू हो जाएगी। 21,500 वर्गमीटर में बनी इस फैक्टरी में 180 से अधिक औद्योगिक यूनिट्स स्थापित होंगी। कपड़ा, जूता, हार्डवेयर, लकड़ी सहित 15–20 प्रकार के उद्योग यहां संचालित होंगे। 135 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना उद्यमियों को एनओसी की जटिलताओं से भी राहत देगी।
पर्यटन को नई पहचान: शिवाजी म्यूजियम
ताजमहल के पूर्वी गेट से 800 मीटर दूर बन रहा छत्रपति शिवाजी म्यूजियम इसी साल पर्यटकों के लिए खुलेगा। इसमें इतिहास, संस्कृति, धर्म, खानपान और स्थानीय उत्पादों से जुड़ी 12 थीम होंगी। कोठी मीना बाजार में शिवाजी स्मारक के निर्माण का कार्य भी इस वर्ष शुरू होगा।
नई टाउनशिप: आधुनिक जीवन का केंद्र
अटलपुरम के बाद एडीए इनर रिंग रोड पर रहनकलां और रायपुर क्षेत्र में 400 हेक्टेयर भूमि पर नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। 11 नदियों के नाम पर बसने वाली इस टाउनशिप में 4000 से अधिक भूखंड, हॉस्पिटल, कन्वेंशन सेंटर, पार्क और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पुलिसिंग होगी पूरी तरह डिजिटल
31 मार्च तक इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के तहत पुलिस, कोर्ट, जेल, फॉरेंसिक और अभियोजन को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा। केस डायरी, समन, वारंट और फॉरेंसिक रिपोर्ट एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी, जिससे न्यायिक प्रक्रिया तेज होगी।
शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सुल्तानगंज परिसर में विधि कॉलेज का संचालन शुरू होगा। नए हॉस्टल तैयार हो चुके हैं। साथ ही विश्वविद्यालय अपने इनक्यूबेशन सेंटर को सशक्त करेगा और ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स भी शुरू करेगा।
ताज से सिकंदरा तक मेट्रो
मेट्रो के पहले कॉरिडोर का काम पूरा होते ही ताजमहल से सिकंदरा तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम से राहत मिलेगी, प्रदूषण कम होगा और यात्रा सुगम बनेगी।
800 हेक्टेयर का हरित कवच
सूर सरोवर पक्षी विहार क्षेत्र में जंगल का विस्तार कर इसे 800 हेक्टेयर तक संरक्षित किया जाएगा। मार्च के बाद इसकी अधिसूचना जारी होने की संभावना है। यह हरित क्षेत्र शहर के बढ़ते प्रदूषण के बीच ‘फेफड़े’ की भूमिका निभाएगा।
कुल मिलाकर, वर्ष 2026 आगरा के लिए विकास, सुविधा और हरियाली का साल साबित होने जा रहा है—जो शहर को नई पहचान और बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा।
साभार सहित
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026