आगरा: वन नेशन वन एजुकेशन की मांग को लेकर सुंदरकांड श्रृंखला के माध्यम से गांव गांव जन जागरण अभियान चलाने वाला युवा शक्ति संगठन ने अब संगठन विस्तार की रणनीति तैयार की है । युवा शक्ति संगठन आगामी पंचायत चुनाव में संगठन के बैनर तले शिक्षित युवाओं को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर चुका है, ऐसे में संगठन ने जिला पंचायत वार्ड के हिसाब से अभियान को धार देने की रूप रेखा तैयार की है।
संगठन 1 जून से 30 जून तक प्रदेश के अलग अलग जनपदों में अभियान चलाकर युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने का कार्य करेगा । इस मौके पर युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक योगेश त्यागी ने बताया कि संगठन ने जिला पंचायत वार्ड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है। प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड में 100 सक्रिय सदस्य एवं 1000 सदस्य शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त संगठन मंत्री अभिषेक कटारा,राष्ट्रीय महासचिव शेर सिंह राजपूत, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर बृजेश शर्मा, एड धर्मेन्द्र त्यागी, मनोज कटारा, अजब सिंह राजावत , अंकित उपाध्याय, मनीष राजौरिया, जितेंद्र राजपूत , जीतू परमार, देवेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025