आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने शुक्रवार को बिचपुरी ब्लॉक के गांव खासपुर, सिकंदरपुर, नगला तलफी और लालपुर में सहयोगी दल निषाद पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। निषाद समाज समेत सर्वसमाज के लोगों ने सांसद को हाथोहाथ लेते हुए साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। जनसंपर्क के दौरान सांसद ने गांव में विभिन्न स्थानों कर जनसंवाद किया।
उन्होंने कहा कि निषाद समाज की भावनाओं का सम्मान भाजपा सरकार ने अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाकर किया है। समाज के आराध्य निषादराज गुह ने भगवान राम के लिए समर्पण किया था। इस दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष कोमल सिंह निषाद और महानगर अध्यक्ष अश्वनी वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समस्त निषाद समाज प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु संकल्पित है।
ग्रामीणों ने सांसद को विभिन्न मांगों से अवगत कराया, सांसद द्वारा आगामी कार्यकाल में प्राथमिकता के साथ गांव का सर्वांगीण विकास करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष निषाद पार्टी बाबा बालक दास, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह निषाद, सुनील कुमार, महेश निषाद, रामभरोसी लाल, पप्पू सिंह निषाद, सीमा निषाद, मनीषा निषाद, चौधरी उदयवीर सिंह प्रधान, चौधरी भूरी सिंह, रवि चौधरी, सुंदर सिंह निषाद, सवाई सिंह, शांति निषाद, राजेश फौजी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सोनू दिवाकर, गौरीशंकर सिकरवार, हरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र चाहर, राघवेंद्र फौजदार आदि मौजूद रहे।
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025