आगरा। आगरा की एसओजी, सदर पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो दोपहिया वाहनों को चुराने के बाद उन्हें खुर्द-बुर्द कर उनके पार्ट्स को बेचा करते थे।
पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के पकड़ में आए सदस्यों के नाम पवन, आशु और सुरेंद्र हैं। गैंग के दो सदस्यों आशु और पवन ने ने लगभग तीन दर्जन वाहनों को चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया कि वाहन चुराने के बाद वे इन्हें तत्काल काट दिया करते थे। इसके बाद इन वाहनों के कल-पुर्जों को सुरेंद्र को बेचा करते थे।
गिरफ्त में आए सुरेंद्र ने भी यह स्वीकार किया है कि उसके यहां से बरामद वाहनों के कल-पुर्जे आशू और पवन द्वारा उसे बेचे गए थे।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने सिटी बताया कि मुखबिर खास से और थाना पुलिस को इस वाहन चोर गैंग की सूचना मिली थी जिस पर एसीपी सदर के नेत्रत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मौके से तीन चोरों को गिरफ़्तार किया गया और उनके पास से लगभाग 30 दोपहिया वाहनों के पार्ट्स बारामद किये गये तीनो के खिलाफ कानून कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है।
- Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा - March 3, 2025
- Agra News: पलक झपकाते ही चुरा लेते दोपहिया वाहन, काटकर बेच देते थे उसके पार्ट्स, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार - March 3, 2025
- Agra News: सिंहवाहिनी संस्था ने अपनी सदस्याओं को दिखाई छावा फिल्म - March 3, 2025