आगरा: जीआरपी ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो प्रदेश सरकार का संयुक्त सचिव बनकर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करता था। यह गिरफ्तारी नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से की गई। अभियुक्त सोनभद्र जिले का रहने वाला है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे एवं प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में ट्रेनों में की जा रही चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बिना टिकट के यात्रा कर रहा है। इस पर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपी बृजेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मुसही चरका टोला पोस्ट सहिजन कला थाना राबटर्सगंज जिला सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष को नीचे उतारा गया।
अभियुक्त के कब्जे से कूटरचित फर्जी आई कार्ड संयुक्त सचिव सचिवालय उप्र शासन बरामद हुआ। इस परिचय पत्र को दिखाकर ही वह ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करता था। जीआरपी विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
- Agra News: आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुआ हिरण, वाइल्डलाइफ एसओएस ने इलाज कर वापस जंगल में छोड़ा - April 22, 2025
- Agra News: अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर बढ़ा विवाद, अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, FIR की मांग - April 22, 2025
- Agra News: शादी के कुछ ही घंटों बाद ही बनारसी दुल्हन अपने परिजनों के साथ नकदी, सामान लेकर हुई फरार, पीड़ित दूल्हा पहुंचा पुलिस के पास - April 22, 2025