आगरा कालेज, आगरा में पुरुष अन्तर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन आज 16 दिसंबर को किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय का छलेसर कैंपस विजेता रहा एवं कृष्णा कॉलेज उपविजेता रहा। अन्तर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे विवि के युवाओं में भी उच्च कोटि के खेल का दम दिखाने की क्षमता है, जो आने वाले समय में इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से पता चलेगा।
खो-खो प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में खेलने वाली टीमों में आगरा कॉलेज, आगरा और एके कॉलेज, शिकोहाबाद की टीम रही। ट्रायल और प्रतियोगिता दल के द्वारा टीम का चयन किया गया। चयनित दल उत्तर क्षेत्रीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में डा बीआर आंबेडकर विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगा, जिसका आयोजन 15 से 18 जनवरी 2024 तक एलपीयू, जलंधर में किया जा रहा है।आज की प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, डॉ आलोक कटारा एवं डॉ विजय ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
आगरा कॉलेज, कृष्ण कॉलेज, सेंट जॉन्स, एके कॉलेज, शिकोहाबाद, छलेसर परिसर, आरबीएस कॉलेज, महाराना प्रताप कॉलेज, आईबीएस खंदारी सहित कुल 9 कॉलेजों की 6 टीमों एवं खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के अंत में संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ल ने सभी विजयी टीमों एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।संयोजक डॉ अमित रावत ने अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन सचिव डा नीतेश शर्मा ने समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया। धन्यवाद रविशंकर सिंह एवं मंचीय कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष शुक्ला ने किया।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026