Agra News: पुराने विद्युत भुगतान की समस्या निपटारे के लिए चैंबर भवन में लगा शिविर, उमड़ी भीड़, किए गए सैकड़ों नोटिस पेश

PRESS RELEASE

-दक्षिणांचल एवं टोरेन्ट अधिकारियों ने कहा- गलत बकाया के कारण नहीं कटेंगे कनेक्शन

-विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और चैम्बर अध्यक्ष भी रहे शिविर में मौजूद

– डीवीवीएनएल के पुराने भुगतान की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगा कैंप

आगरा। न्यू मार्केट, जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में दक्षिणांचल एवं टोरेंट पावर द्वारा लगाए गए संयुक्त शिविर में 25 से 30 वर्ष पुराने ऐसे बकाया मामलों का निस्तारण किया गया, जिस राशि का वर्तमान कनेक्शन धारकों से कोई सम्बन्ध नहीं है। शिविर में इस तरह के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने खुद को मिले नोटिसों को दक्षिणांचल एवं टोरेंट पावर के अधिकारियों के समक्ष प्रेषित किया।

कैंप की शुरुआत में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं चैम्बर के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि पुराने बकाया के कारण वर्तमान कनेक्शन धारकों को दंडित नहीं किया जाये और उनके कनेक्शन नहीं काटे जायें।

शिविर में विधायक पुरुशोत्तम खंडेलवाल भी पहुंचे। विधायक ने जोर देकर अधिकारियों से कहा कि 25 से 30 वर्ष पुरानी बकाया राशि जिनका सम्बन्ध कनेक्शनधारक से नहीं है, उनके कनेक्शन कदापि नहीं काटे जायें और जिनके कनेक्शन काट दिये गये हैं, उन्हें न्याय करते हुए शीघ्र जोड़ा जाये।

विद्युत अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि ऐसे पुराने बकायादारों से सम्बन्ध न होने पर उनके कनेक्शन नहीं काटे जायेंगे। जो कनेक्शन काट दिये गये हैं, उनके कनेक्शन जोड़ दिये जायेंगे। ऐसे कनेक्शनधारक एमजी रोड स्थित टोरेंट पावर कार्यालय में कल यानि 27 दिसंबर, 2024 को संपर्क करें।

शिविर में दक्षिणांचल के अधिशासी अभियन्ता विपिन गंगवार, एसडीओ रोहित शर्मा, पुष्पेंन्द्र सिंह, राहुल धाकरे, दीपक वर्मा, टोरेंट पावर से विमर्श पंडित, शैलेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

शिविर में चैम्बर की ओर से अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गोयल, प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय कुमार गोयल, पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, शलभ शर्मा, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, मनोज गर्ग, अमित जैन, अधिवक्ता अनुराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Dr. Bhanu Pratap Singh