hathras case

Hathras case: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकी, लाठीचार्ज, देखें वीडियो

Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

हंगामा कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

स्याही फेंकने वाले को चांटा मारकर भागा AAP Worker

Hathras, Uttar Pradesh, India. आगरा- हाथरस मार्ग पर थाना चंदपा के गांव बूलगढ़ी मामले में नित नई घटनाएं हो रही हैं। राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी के समर्थकों पर रविवार को लाठीचार्ज हुआ था। सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय पर दीपक शर्मा नामक युवक ने स्याही फेंककर विरोध जताया। बाद में आम आदमी पार्टी का एकसमर्थक दीपक शर्मा को चांटा मारकर भाग गया। हंगामा कर रहे पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है।

मीडिया से बात करते समय स्याह फेंकी

हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जिस समय मीडिया से मुखातिब हो रहे थे, उसी समय उनके ऊपर स्याही फेंकी गयी। यह स्याही संजय सिंह के साथ अए नेताओं पर भी गिरी। स्याही  फेंकने वाले ने अपना नाम दीपक शर्मा बताया और बोला कि मैं स्थानीय निवासी हूं। उसने काले वस्त्र पहन रखे थे।

पीएफआई के दलालो वापस जाओ

स्याही फेंकने के बाद उसने कहा कि संजय सिंह पीएफआई की दलाली करने हाथरस पहुंचे हैं। वह बार-बार एक ही नारा लगा रहा था- पीएफआई के दलालो वापस जाओ वापस जाओ। पुलिस उसने अपने कब्जे में ले लिया है।