आगरा। जनपद आगरा के पिनाहट कस्बे में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला ताल की पार में सूने पड़े एक घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट की कुंडी काट दी और भीतर घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के बाद पीड़िता बदहवास होकर फूट-फूट कर रो पड़ी।
जानकारी के अनुसार, मकान एक विधवा महिला का है, जो किसी आवश्यक कार्य से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को अवसर समझते हुए वारदात को अंजाम दिया। घर में रखे संदूक को तोड़कर उसमें सुरक्षित रखे कीमती आभूषण चुरा लिए गए। पीड़िता ने ये आभूषण अपने पुत्रों की शादी के लिए वर्षों की मेहनत और बचत से बनवाकर रखे थे। चोरी का पता चलते ही महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया गया है कि वह घर में अकेली रहती है।
घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन वारदातें हो रही हैं, लेकिन अब तक चोरों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंची, घर का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026