आगरा: यमुना नदी में एक युवक बहता हुआ आ गया है। मौके पर पीआरवी 112 और रामबाग डिवीज़न चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद हैं। नदी में बहाव तेज होने की वजह से युवक को बचाने के लिए गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया है।
थाना एत्माद्दौला के यमुना किनारा मोती महल निवासियों ने यमुना नदी में किसी युवक के चिल्लाने की आवाज रात्रि 9 बजे करीब सुनी। क्षेत्रीय लोगो के मुताबिक युवक यमुना नदी में बहकर आया था और नदी के बीच स्तिथ एक टीले पर पहुँच कर बैठ गया। युवक की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोगो ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पीआरवी 6153 एसआई मनोज पांडेय सहायक हेड कॉन्स्टेबल महाराज सिंह और चालक रोहित कुमार मौके पर पहुँचे। युवक को नदी के बीचों बीच खड़ा देख पीआरवी सिपाहियो ने इसकी सूचना थाना एत्माद्दौला पर दी। सूचना पर रामबाग चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिपाहियो संग मौके पर पहुँचे और युवक को बचाने के लिए मौके पर स्टीमर और गोताखोरों को बुलाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक कैसे नदी में गिरा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बचाव कार्य जारी:
इस समय बचाव दल युवक को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। नदी का तेज बहाव बचाव कार्य में बाधा बन रहा है।
रिपोर्टर- लवी किशोर
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025