Agra News: सब्जी मंडी में प्याज से भरे ट्रक में लगी आग से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

स्थानीय समाचार

आगरा: प्रतापपुरा में देर रात कार डेकोरेशन के शोरूम में आग लगने के बाद थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा सब्जी मंडी में सुबह तड़के खड़े ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई, आग की लपटे इतनी तेज थी कि दूर से कई किलोमीटर से ही आग जलने का आभास हो रहा था। आग की जानकारी पर आसपास के लोग बाहर आ गए और आग को काबू करने के प्रयास में जुट गए।

लोगों को आशंका थी कि खड़े ट्रक में लगी आग कहीं सिकंदरा मंडी की दुकानों को अपने चपेटे में न ले ले, अगर ऐसा हो गया तो बहुत नुकसान होने की संभावना थी।

सिकंदरा में मौजूद व्यापारियों ने ट्रक में लगी आग को काबू करने का हर संभव प्रयास किया मगर तब तक आग विकराल हो चुकी थी। ट्रक में लदी प्याज धू-धू करके जलने लगी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी पहुंच गईं। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। तब तक ट्रक में रखी सारी प्याज जल चुकी थी।

शो रूम में लगी आग दूसरी मंजिल तक पहुंची

वहीं दूसरी तरफ देर रात प्रतापपुरा चौराहा पर निर्मल जैन के कार डेकोरेशन शो रूम में आग लगने से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। जिसको भी आग लगने की जानकारी हुईं वह दौड़ पड़ा। स्थानीय लोगों को डर था कि कहीं शो रूम में लगी आग दूसरी मंजिल पर मौजूद घर में नहीं पहुँचे अन्यथा तबाही मच सकती है। इसलिए जिसने भी सुनो आग बुझाने दौड़ लिया। बताया जा रहा है कि निर्मल जैन की पत्नी की तबियत ठीक नहीं है, वह अस्पताल में भर्ती हैं। निर्मल जैन पत्नी के साथ हॉस्पीटल में थे और घर पर उनकी बेटी अकेली थी। इसी बीच आग की यह घटना हो गई।

आग में शोरूम के संचालक की बेटी फंसी

निर्मल जैन के कार डेकोरेशन शोरूम के मैनेजर दीपक रात 11 बजे शोरूम बंद कर चले गए। इसके कुछ देर बाद ही शोरूम से आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें देख आस -पास के लोग आ गए, लपटों से धुआं पहली मंजिल तक पहुंच गया और शोरूम के संचालक निर्मल जैन की बेटी फंस गई। वहाँ मौजूद लोगों ने उनकी बेटी को पीछे के गेट से बाहर निकाला। इस दौरान तब तक अग्निशमन कर्मी भी सूचना पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक शोरूम आग से जलकर जलकर स्वाह हो चुका था।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh