Agra News: सिपाही ने कमरे पर बुलाकर की हत्या, मृत नर्स के परिजनों ने लगाया आरोप

Crime

आगरा: एसीपी छत्ता की पेशी में तैनात सिपाही के कमरे में मृत नर्स शोभा के परिवारीजनों ने सिपाही राघवेंद्र पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राघवेंद्र महिला मित्र शोभा से शादी करने से इनकार कर रहा था। पीछा छुड़ाने के लिए उसने फोन करके बहाने से शोभा को कमरे पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। शव को फंदे पर लटका दिया।

आरक्षी राघवेंद के कमरे में शुक्रवार को युवती शोभा की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई थी। निजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा नर्स को मृत घोषित किए जाने के बाद से सिपाही राघवेन्द्र फरार है। युवती के परिजनों का कहना है कि आरक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। हमीरपुर की रहने वाली शोभा गुुरुग्राम में एक अस्पताल में नर्स थीं। वह गुरुवार की शाम आगरा आई थीं।

राघवेंद्र ने एसीपी कार्यालय के पास ही बेलनगंज में किराए पर कमरा ले रखा है। शोभा की शुक्रवार सुबह कमरे में संदिग्ध हालात में मृत्यु हाे गई थी। शव को अस्पताल में छोड़कर आरक्षी गायब हो गया था। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने आरक्षी राघवेंद्र को निलंबित कर दिया है

युवती के पिता ने बताया कि पुत्री करीब चार वर्ष से चिकित्सा के पेशे में है। एक महीने पहले ही वह गुरुग्राम के अस्पताल में नौकरी करने गई थी। पुत्री ने परिवार के लोगों काे बताया था कि वह राघवेंद्र से शादी करना चाहती है।

आरक्षी ने उससे शादी करने का वादा किया है। आरक्षी इसी वर्ष रक्षाबंधन पर हमीरपुर उनके घर पर भी आया था। इधर, एक महीने से वह शादी करने से इन्कार करने लगा था। शोभा से पीछा छुड़़ाना चाहता था। गुरुवार को शोभा को फोन करके बहाने से कमरे पर बुलाकर हत्या कर दी।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh